थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, ।

कब्जे/निशांदेही से आलाकत्ल 01 चाकू बरामद।

थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, ।

स्वतंत्र प्रभात।
प्रयागराज ।
 
पुलिस आयुक् व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  थाना नवाबगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-253/2025 धारा-103(1)/352 भा0न्या0सं0 व 4/25 आयुध अधिनियम से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त 1. सुरेश कुमार हरिजन पुत्र स्व0 पुनई लाल निवासी बंशीयारा थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ 2. आर्यन पुत्र सुरेश कुमार हरिजन निवासी बंशीयारा थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ को थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-06.06.2025 को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत लालगोपालगंज स्थित किलहना रोड के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त सुरेश कुमार हरिजन उपरोक्त के निशांदेही पर आलाकत्ल 01 चाकू बरामद कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । 
 
उल्लेखनीय है कि दिनांक-04.06.2025 को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम निन्दूरा में उपरोक्त अभियुक्तों 1. सुरेश पुत्र पुनई व 2. आर्यन पुत्र सुरेश निवासीगण बांसियारा थाना बाघराय प्रतापगढ़ द्वारा पैसे के लेन-देन को लेकर अमन हरिजन पुत्र स्व0 केशव लाल निवासी निन्दुरा हरिजन बस्ती थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 28 वर्ष को गाली-गलौज करते हुए चाकू मारा गया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी, जिसके सम्बन्ध में थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0-253/2025 उपरोक्त पंजीकृत किया गया था ।
 

पूछताछ का विवरण

 
गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक अमन हरिजन व उसकी मां वभनपुर थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ में ईंट भट्टे पर ईंट पाथने का कार्य करते थे । अमन हरिजन (मृतक) व उसके परिवारजनों द्वारा उसी ईंट भट्टे पर ईंट पथवाने का कार्य करा रहे ठेकेदार सुरेश कुमार हरिजन उपरोक्त से 65,000 रूपये ईट पथाई के काम के एवज में एडवांस लिया गया था ।
ईंट पथाई के उपरान्त 12,000 रूपया शेष बचा था । सुरेश कुमार हरिजन उपरोक्त द्वारा अमन व उसके घर वालों से  कई बार बकाया पैसा मांगा गया, जिसको लेकर दोनों पक्षों के मध्य पूर्व में भी कहा-सुनी व वाद-विवाद हुआ था ।
 
थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम निन्दूरा में इन्द्रपाल (मृतक अमन का पड़ोसी व सुरेश कुमार हरिजन का साढ़ू) की लड़की की शादी में मृतक अमन हरिजन व सुरेश कुमार हरिजन उपरोक्त में बकाया 12,000 रूपये को लेकर आपस में लड़ाई झगड़ा होने लगा, जिसमें सुरेश कुमार हरिजन उपरोक्त के सिर पर चोटे आई व खून बहने लगा जिसको देखकर सुरेश का लड़का आर्यन उपरोक्त भी मौके पर आ गया । गुस्से मे आकर आर्यन ने अमन (मृतक) को पकड़ लिया व सुरेश ने अपने पास रखे चाकू से अमन (मृतक) के ऊपर वार कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी ।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel