ओबरा में बाल-बाल बचे वन क्षेत्राधिकारी कोन, ट्रक ने मारी निजी कार को टक्कर

ओबरा में तेज रफ्तार वाहन का कहर,लोगों ने किया स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग

ओबरा में बाल-बाल बचे वन क्षेत्राधिकारी कोन, ट्रक ने मारी निजी कार को टक्कर

तेज रफ्तार वाहन बना प्रशासन के लिए चुनौती

अजित सिंह/ राजेश तिवारी  ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

ओबरा क्षेत्र में शारदा मंदिर चौराहे पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब वन विभाग के रेंजर सत्येंद्र सिंह की निजी फोर-व्हीलर गाड़ी को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। संयोग  अच्छा रहा कि इस दुर्घटना में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई, हालांकि रेंजर की गाड़ी के पिछले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है।

IMG_20250606_185534

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार Read More सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार रेंजर सत्येंद्र सिंह अपनी निजी गाड़ी (UP70HE2907) से कोन से ओबरा की तरफ आ रहे थे। तभी बिल्ली स्टेशन की ओर जा रहे एक ट्रक (UP64BT7330) ने शारदा मंदिर चौराहे पर उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि रेंजर की फोर-व्हीलर का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि रेंजर सत्येंद्र सिंह और गाड़ी में सवार अन्य लोग पूरी तरह सुरक्षित रहे और उन्हें कोई शारीरिक चोट नहीं आई।

UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदल गया मौसम, तीन दिन बाद लौटेगा घना कोहरा Read More UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदल गया मौसम, तीन दिन बाद लौटेगा घना कोहरा

IMG_20250606_185636

सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की, Read More सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की,

स्थानीय निवासियों ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि शारदा मंदिर चौराहा एक बेहद व्यस्त स्थान है और यहां ब्रेकर का अभाव है। साथ ही, यह एक अंधा मोड़ भी है, जिसके कारण छोटे-बड़े वाहन अक्सर तेज़ रफ्तार से निकलते हैं। इन कारणों से इस चौराहे पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए चौराहे पर ब्रेकर लगाए जाएं, ताकि वाहनों की गति को नियंत्रित किया जा सके और भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel