केऔसुब ओबरा में विश्व पर्यावरण दिवस पर 150 पौधों का किया रोपण

पर्यायवरण दिवस पर विभिन्न जीव जन्तु सहित पर्यायवरण पर विशेष जोर

केऔसुब ओबरा में विश्व पर्यावरण दिवस पर 150 पौधों का किया रोपण

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा मुख्यालय परिसर में किया पौधारोपण

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा /सोनभद्र-

 05 जून 2025 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (केऔसुब) ओबरा ने अपने मुख्यालय परिसर में एक महत्वपूर्ण वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान केऔसुब के अधिकारियों और जवानों ने मिलकर लगभग 150 छायादार और फलदार पौधे लगाए।

IMG-20250606-WA0016

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण

यह कार्यक्रम केऔसुब इकाई ओटीएचपीपी ओबरा के इकाई प्रभारी सतीश कुमार सिंह, कमांडेंट की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने इस अवसर पर बल सदस्यों को संबोधित करते हुए पर्यावरण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कमांडेंट श्री सिंह ने बताया कि पर्यावरण में जीव-जंतु, वनस्पति, वायु, जल, प्रकाश, ताप, मिट्टी, नदी, पहाड़ आदि सभी जैविक और अजैविक घटक शामिल हैं, जो पृथ्वी पर दृश्य और अदृश्य रूप से विद्यमान हैं।

युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा  Read More युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा 

IMG-20250606-WA0017

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया

इस अवसर पर केऔसुब ओबरा के सदस्यों ने आज लगाए गए पौधों को बचाने के साथ-साथ पर्यावरण को बचाने, प्रकृति के प्रति प्रेम व्यक्त करने और उसकी दयालुता के लिए आभार व्यक्त करने का संकल्प लिया। जवानों ने प्रकृति को बचाने की शपथ भी ली। यह उल्लेखनीय है कि केऔसुब इकाई ओबरा वृक्षारोपण के अलावा अन्य सामाजिक दायित्वों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही है।

IMG-20250606-WA0015

इस विशिष्ट आयोजन में केऔसुब ओबरा के उप कमांडेंट पी के सिन्हा, महिला निरीक्षक रश्मि, निरीक्षक राकेश कुमार, निरीक्षक महेश सिंह यादव के साथ-साथ अन्य अधिकारी और जवान भी उपस्थित रहे और वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel