Kushinagar : सीएम योगी के जन्मदिन पर मुसहरबस्ती के लोगों ने दिया आशीर्वाद , योगी जी जिए हजारों साल 

नपाध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा विभिन्न प्रकार के शुद्ध स्वादिष्ट मिठाइयों का किया गया वितरण, बुजुर्ग, युवा, बच्चों और महिलाओं ने दिया आशीर्वाद 

Kushinagar : सीएम योगी के जन्मदिन पर मुसहरबस्ती के लोगों ने दिया आशीर्वाद , योगी जी जिए हजारों साल 

सीएम योगी के जन्मदिन पर किया गया वृक्षारोपण

कुशीनगर।  सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 53वें जन्मदिवस पर नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में नगर के चन्द्रगुप्त मौर्य नगर वार्ड के मुसहर बस्ती में स्थानीय लोगों व बच्चों के बीच केक काटकर उत्सव मनाया गया। इस दौरान 53 किलो मिठाईयां भी स्थानीय लोगों के बीच बांटी गई।

इस दौरान नपाध्यक्ष ने बकुलहां स्थित कान्हा गौशाला में गौ सेवा कर वृक्षारोपण भी किया।

IMG-20250605-WA0032

कार्यक्रम के दौरान पालिकाध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा योगी आदित्यनाथ जी के कर्मठी, संघर्षशील और आध्यात्मिक जीवन के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने सीएम योगी के जीवन को वर्तमान पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम के बीच प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से समझाया गया। साथ ही योजना के लाभ से वंचित रह गए पात्रों के लिए कैम्प लगाकर सभी योजनाओं से जोड़ने की बात कही। नपाध्यक्ष ने कहा कि सीएम योगी के प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद उत्तर प्रदेश ने आधारभूत ढांचे के अलावा शैक्षिक, औद्योगिक, आध्यात्मिक व स्वास्थ्य क्षेत्र में भी अभूतपूर्व कार्य किया है। आज का उत्तर प्रदेश एक तरफ सर्वाधिक मात्रा में अन्न उत्पादन कर रहा है वहीं दूसरी तरफ देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाते हुए ब्रह्मोस मिसाइल भी बना रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश ने काशी, मथुरा, अयोध्या, प्रयागराज में आध्यात्मिक रूप से सर्वाधिक पर्यटन को बल दिया है वहीं दूसरी तरफ सर्वाधिक एक्सप्रेसवे और अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों का भी प्रदेश है।

महाराज पुर क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के घर में की तोड़ फोड़ Read More महाराज पुर क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के घर में की तोड़ फोड़

उक्त अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, शिव मुसहर, बाला मुसहर, गुड्डू मुसहर, बन्नू मुसहर, श्रीकांत मुसहर, लालमति देवी, गीता देवी, सुनामी देवी, कौशल्या देवी, लाल मुनी देवी, लालपति देवी, उमा देवी, सुशीला देवी, उर्मिला देवी, सरिता देवी, बबिता देवी सहित अरुण सिंह, बृजेश शर्मा, विनय मद्धेशिया, आलोक विश्वकर्मा, गौरव चौबे, विजय शर्मा, गौरव मद्धेशिया, भास्कर पाठक, आदर्श जायसवाल, आकाश वर्मा, रोहन विश्वकर्मा, गौतम गुप्ता सहित तमाम मुसहर समाज के लोग उपस्थित रहे।

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया, Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया,

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel