सोनभद्र के गोठानी में ब्रेकर की मांग, स्थानीय लोग दहशत में जीने को मजबूर
स्थानीय लोगों ने किया ब्यस्त सडकों पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग
चोपन विकास खण्ड के गोठानी का मामला
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
सोनभद्र जिले के चोपन ब्लॉक के अंतर्गत गोठानी और आसपास के क्षेत्रों में तेज रफ्तार वाहनों के कारण स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सड़कों पर ब्रेकर न होने से लगातार दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। कई छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने सड़कें और पुल तो बनवा दिए हैं, लेकिन ब्रेकर न बनवाकर उन्होंने एक तरह से मौत का घर भी बनवा दिया है। उनका मुख्य डर यह है कि तेज रफ्तार से चल रहे वाहनों के ब्रेक फेल होने या अनियंत्रित हो जाने पर कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।गोठानी मंदिर की ओर जाने वाला मार्ग विशेष रूप से खतरनाक है, क्योंकि वहां एक अंधा मोड़ है, जिससे दुर्घटना की संभावना और बढ़ जाती है। 24 फीट चौड़ी सड़क होने के बावजूद, वाहन चालक अत्यधिक तेज गति से गाड़ियां चलाते हैं, जिससे पैदल चलने वालों और साइकिल सवारों के लिए खतरा पैदा हो गया है।
लोगों की मुख्य मांग है कि जहां बाजार और विद्यालय हैं, वहां तुरंत ब्रेकर बनवाए जाएं ताकि बच्चों और अन्य स्थानीय निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि क्षेत्र में बालू के खनन स्थल खुलने के बाद से ट्रकों की आवाजाही बढ़ गई है और वे भी तेज रफ्तार से चलते हैं, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है।
यह मार्ग उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को जोड़ता है, जिससे इस पर वाहनों का दबाव और भी अधिक रहता है। जिसके क्रम में सरवन सोनी, दिनेश केसरी, संजय केसरी, रामू खरवार, अजीत मास्टर, सुरेश सोनी, पंकज शुक्ला, इंद्रेश केसरी और रामचंद्र मिश्र आदि लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या पर हल निकालने व सुरक्षा की मांग किया है।

Comment List