सोनापुर से तैयबपुर जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य हुआ शूरू

सहायक अभियंता व कनीय अभियंता निरन्तर कार्यस्थल का करते हैं भ्रमण।

सोनापुर से तैयबपुर जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य हुआ शूरू

किशनगंज- किशनगंज जिला के पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डूबानोची में तैयबपूर से सोनापुर सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है। आपको बता दें कि दशकों से जर्जर अवस्था में पड़ी सड़क अब जाकर प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना फेस तृतीय के तहत 11 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल -2 के द्वारा कार्य करवाया जा रहा है।

उक्त सड़क का निर्माण कार्य लगभग 13 करोड़ की लागत से निर्मित होना है। इस सड़क का निर्माण कार्य का कार्यकारी एजेंसी ए. बी.बिल्डीकॉन जिसके संवेदक श्री नूरुल हसन हैं। वहीं संवेदक नूरुल हसन ने जानकारी देते हुए कहा कि उक्त सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण सामग्री के साथ किया जा रहा है और दिए गए निर्धारित समय पर पूरा करना है।

सड़क के निर्माण कार्य के गुणवत्ता मानकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ताकि अगले पांच वर्षों तक सड़क पर आवागमन बेहतर तरीके से हो सके। वहीं संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले पुल -पुलिया, सड़के आदि कार्यों को पूरा किया जाना है।इस सड़क निर्माण कार्य शुरू होते देख स्थानीय ग्रामीणों में खुशी का माहौल व्याप्त है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel