जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए महत्वपूर्व निर्देश
इटावा
इटावा में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में आहूति की गई।जिसमें सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना के अनुसार सड़क दुर्घटना में 45.8 प्रतिशत घायलों एवं 12.5 प्रतिशत मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। ब्लैक स्पॉट वाली जगह पर तुरंत मरम्मत कराई जाए क्योंकि इसकी बजह से बहुत लोग अनजाने में दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पॉट वाली जगह पर अतिरिक्त सावधानी हेतु साइनेज बोर्ड लगाए जाएं। जसवन्तनगर में तहसील के सामने सर्विस रोड पर साइनेज बोर्ड लगाया जाए एवं स्पीड ब्रेकर बनाया जाए। अवैध टैक्सी एवं अवैध बस स्टैण्ड की वजह से काफी दुर्घटनाएं होती हैं इनपर ध्यान दिया जाए। जो लोग हाइवे पर अनावश्यक जाम लगाते है उनकी गाड़ी सीज कराई जाए।
डंफर वाले बहुत ही गैर जिम्मेदारी से गाड़ी चलाते हैं उनपर विशेष ध्यान दिया जाए। मेन रोड पर ढाबे के आगे गाड़ी न खड़ी कराई जाए। दुर्घटना के समय वहां जीरो रिस्पॉन्स टाइम में पहुंचे एवं घायलों को लाकर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जाए। एंबुलेंस और क्रेन मशीन का नं0 रोड पर डिस्प्ले किया जाए एवं सूची बनाकर सर्कुलेट किया जाए जिससे लोगों को दुर्घटना में तुरंत सहायता मिल सके।
जो लोग सड़क पर मौरंग, गिट्टी डलवाते हैं उनके सामान को जब्त किया जाए। जनपद में जगह-जगह रेडियम की प्लेट लगाई जाएं एवं ब्लिंकर्स भी लगाए जाएं। सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें

Comment List