मैनपुरी भाजपा महिला नेता के बेटे के 130 अश्लील वीडियो वायरल;
अखिलेश का तंज, बोले- क्या यही है नारी वंदन अभियान ।
On
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो।
प्रयागराज।
मैनपुरी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. भाजपा की महिला नेता के बेटे के 130 अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ये वीडियो अलग-अलग होटल में बनाए गए हैं. इतने वीडियो एक साथ वायरल होने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि ये कैसे हुआ? इस बीच विपक्ष खासकर समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर तंज कसना शुरू कर दिया है. वहीं भाजपा नेता चुप्पी साधे हैं.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट किया है- भाजपाई नेताओं और उनके परिजनों के कुकृत्यों के सिलसिलेवार खुलासों की कड़ी में मैनपुरी से ‘130 वीडियो’ का महाभंडाफोड़, भाजपाइयों के कुख्यात कर्नाटक कांड से टक्कर लेता दिख रहा है. ये खुलासा तो मैनपुरी के भाजपाइयों के घर से ही हुआ है, इसलिए इसका आरोप भाजपा की आईटी सेल विपक्ष पर भी नहीं डाल सकती.
सपा अध्यक्ष ने लिखा, यही हाल रहा तो महिलाएं भाजपाइयों के सायों से भी चार हाथ दूर हटकर चलने लगेंगी और भाजपा की महिला विंग में सन्नाटा छा जाएगा और कोई भी महिला अपने मान-सम्मान की परवाह करते हुए भाजपा से दूर ही रहेगी और उनके परिवारवाले भी उनको भाजपाइयों से दूर ही रखेंगे. अब जनता को समझ आया कि भाजपा जब अपने को ‘पार्टी विद ए डिफरेंस’ कहती है तो वो किस मामले में ‘डिफरेंट’ है.
अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि इस क्षेत्र में भाजपा का न कोई मुकाबला है और ना ही इस मामले में कोई भाजपाइयों से मुकाबला करना चाहेगा. इस क्षेत्र की महारत और काबिलियत भाजपा को ही मुबारक. भाजपा के ‘नारी-वंदना अभियान’ का सच क्या यही है? भाजपा में कोई है? नारी का मान कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा.
बता दें कि मैनपुरी के एक जाने-माने प्रतिष्ठान और भाजपा की महिला नेता के बेटे के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में बेशर्मी की हदों को पार कर दिया गया है. मंदसौर के भाजपा जिलाध्यक्ष का वीडियो कांड अभी थमा नहीं है कि मैनपुरी में भी इस प्रकार का एक कारनामा सामने आया है. शहर के एक मंडल की महिला मोर्चा की अध्यक्ष के बेटे के 130 अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बेहद अश्लील वीडियो शहरभर के लोगों के पास पहुंचे हैं. भाजपा नेता ने फोन तक उठाना बंद कर दिए हैं. भाजपा खेमे ने भी चुप्पी साध ली है. विपक्षी दलों ने सवाल खड़े किए हैं.
वायरल 130 वीडियो शहर के अलग-अलग होटल, रेस्टोरेंट में बनाए गए हैं. जबकि भाजपा महिला नेता का बेटा विवाहित है. वीडियो में दिख रही महिला भी शहर की ही रहने वाली है. महिला ने भी अपने पति को छोड़ रखा है.
भाजपा महिला नेता के बेटे का पत्नी से चल रहा विवाद: भाजपा महिला नेता के बेटे का अपनी पत्नी से करीब चार साल से विवाद चल रहा है. पिछले दिनों पति द्वारा सिगरेट से दागे जाने पर उसने पुलिस को भी बुला लिया था. मगर, मामला राजनीतिक परिवार से होने के चलते पुलिस ने रफा-दफा कर दिया था. बताया जा रहा है कि युवक प्रेमिका के साथ वीडियो बनाकर पत्नी को दिखाता था और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था.
अब सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि आखिर 130 वीडियो एकाएक कैसे वायरल हो गए. इसे खुद युवक या उसकी प्रेमिका ने वायरल किया है या फिर किसी अन्य प्रकार से वायरल हुए हैं. इसको लेकर लोगों में चर्चा और सवाल उठ रहे हैं. इस मामले में भाजपा ने चुप्पी साध रखी है. महिला मोर्चा से लेकर जिला संगठन तक का कोई भी पदाधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है. वहीं, सपा, बसपा, कांग्रेस ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है. इनका कहना है कि भाजपा नेता और उनके परिवार से जुड़े लोगों की करतूत जनता के सामने आने लगी हैं. मगर, पुलिस-प्रशासन कार्रवाई करने के बजाय सत्ता के दबाव में शांत बैठा हुआ है.
भाजपा महिला नेता के बेटे की पत्नी ने भी अपने पति और सास पर आरोप लगाया है. वीडियो वायरल होने के बाद पत्नी ने थाना कोतवाली में एप्लीकेशन देते हुए कहा, पति मुझे आए दिन प्रताड़ित करता था. वह मुझे उस महिला के साथ अश्लील वीडियो बनाकर दिखता था. शिकायती पत्र देते हुए पुलिस से उसने न्याय की गुहार लगाई है.
वीडियो में दिख रही महिला की तरफ से भी पुलिस को तहरीर दी गई है, जिसमें वह महिला नेता के बेटे पर आरोप लगा रही है कि उसने आपत्तिजनक वीडियो बनाई और उसे वायरल किया.सीओ सिटी संतोष कुमार ने बताया कि महिला नेता के बेटे की पत्नी और अश्लील वीडियो में दिख रही महिला की तरफ से एप्लीकेशन दी गई हैं. जिस पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. युवक की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. वह फरार चल रहा है. जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
05 Jul 2025 22:22:20
स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज। भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में कोई...
अंतर्राष्ट्रीय
22 Jun 2025 21:45:48
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के लखनऊ कोर्ट ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक महिला को दो लोगों...
Online Channel

Comment List