गोलाबाजार गोरखपुर: का वांछित अभियुक्त करूणेश दूबे गिरफ्तार, बेलघाट पुलिस की बड़ी कामयाबी
लंबे समय से बेलघटा पुलिस को थी तलाश , सोपाई घाट से हुई गिरप्तारी
रिपोर्टर/बृजनाथ तिवारी (गोला तहसील)
पुलिस के अनुसार, 30 मई 2025 की शाम करीब 10 बजे, थानाध्यक्ष बेलघाट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त करूणेश दूबे (27 वर्ष), पुत्र जितेंद्र कुमार दूबे, निवासी ग्राम चौतरा पट्टी, थाना बेलघाट, जनपद गोरखपुर को ब्रह्मसारी से सोपाई आने वाले रोड पर सोपाई चौराहे के पास से धर दबोचा।
करूणेश दूबे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 191(2), 115(2), 352, 351(3), 109, और 61(2) के तहत मामला दर्ज था।गिरफ्तारी करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक नजर इमाम, कांस्टेबल रोहित यादव, कांस्टेबल बाल्मिकी प्रसाद, और कांस्टेबल आकाश सिंह शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्त को नियमानुसार हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में पुलिस के सतत प्रयासों का हिस्सा है। बेलघाट पुलिस की इस उपलब्धि की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।

Comment List