सुपौल की हीरा देवी बनीं जीविका बैंक की प्रवर्तक सदस्य
जिले को मिली नई पहचान, वित्तीय सशक्तिकरण में निभाएँगी अहम भूमिका
सुपौल, बिहार —
गौरतलब है कि बिहार सरकार द्वारा हाल ही में मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए फैसले के तहत अब जीविका की अपनी सहकारी बैंक होगी, जो राज्य की 35 लाख से अधिक जीविका दीदियों को सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराएगी। इस नई व्यवस्था से महिलाएँ आत्मनिर्भर बन सकेंगी और अपने व्यवसाय को सशक्त रूप से आगे बढ़ा सकेंगी।

पटना में आयोजित प्रवर्तक सदस्यों की बैठक में राज्य भर से 12 सदस्यों का चयन किया गया, जिनमें सुपौल से हीरा देवी का नाम शामिल है। वह पंचमुखी संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष हैं और रतनपुर गाँव की निवासी हैं। वर्ष 2015 में बजरंगबली स्वयं सहायता समूह से जुड़कर उन्होंने जीविका आंदोलन में कदम रखा था। तब से ही वह ग्रामीण महिलाओं को संगठित कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में लगी हुई हैं।
जिला परियोजना प्रबंधक विजय कुमार साहनी ने हीरा देवी के चयन पर हर्ष जताते हुए कहा कि यह जिले के लिए गर्व की बात है। “उनकी नेतृत्व क्षमता ने यह साबित कर दिया है कि ग्रामीण महिलाएँ भी बड़े स्तर पर बदलाव की सूत्रधार बन सकती हैं,” उन्होंने कहा।
हीरा देवी की इस उपलब्धि से अन्य दीदियों को भी प्रेरणा मिलेगी और यह कदम जीविका से जुड़ी महिलाओं के भविष्य को नई दिशा देगा

Comment List