सुपौल की हीरा देवी बनीं जीविका बैंक की प्रवर्तक सदस्य

जिले को मिली नई पहचान, वित्तीय सशक्तिकरण में निभाएँगी अहम भूमिका

सुपौल की हीरा देवी बनीं जीविका बैंक की प्रवर्तक सदस्य

सुपौल, बिहार

सुपौल जिले के बसंतपुर प्रखंड की हीरा देवी को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के प्रवर्तक सदस्य के रूप में चुना गया है। यह चयन जिले के लिए गर्व का विषय है और महिलाओं के वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

गौरतलब है कि बिहार सरकार द्वारा हाल ही में मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए फैसले के तहत अब जीविका की अपनी सहकारी बैंक होगी, जो राज्य की 35 लाख से अधिक जीविका दीदियों को सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराएगी। इस नई व्यवस्था से महिलाएँ आत्मनिर्भर बन सकेंगी और अपने व्यवसाय को सशक्त रूप से आगे बढ़ा सकेंगी।

Sup3

HSSC ने दी बड़ी राहत, CET ग्रुप-C परीक्षा में बायोमेट्रिक न होने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा मिलेगा मौका Read More HSSC ने दी बड़ी राहत, CET ग्रुप-C परीक्षा में बायोमेट्रिक न होने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा मिलेगा मौका

पटना में आयोजित प्रवर्तक सदस्यों की बैठक में राज्य भर से 12 सदस्यों का चयन किया गया, जिनमें सुपौल से हीरा देवी का नाम शामिल है। वह पंचमुखी संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष हैं और रतनपुर गाँव की निवासी हैं। वर्ष 2015 में बजरंगबली स्वयं सहायता समूह से जुड़कर उन्होंने जीविका आंदोलन में कदम रखा था। तब से ही वह ग्रामीण महिलाओं को संगठित कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में लगी हुई हैं।

Haryana Weather: हरियाणा में दो दिन शीतलहर का कहर, छह जिलों में IMD का येलो अलर्ट जारी Read More Haryana Weather: हरियाणा में दो दिन शीतलहर का कहर, छह जिलों में IMD का येलो अलर्ट जारी

जिला परियोजना प्रबंधक विजय कुमार साहनी ने हीरा देवी के चयन पर हर्ष जताते हुए कहा कि यह जिले के लिए गर्व की बात है। “उनकी नेतृत्व क्षमता ने यह साबित कर दिया है कि ग्रामीण महिलाएँ भी बड़े स्तर पर बदलाव की सूत्रधार बन सकती हैं,” उन्होंने कहा।

बिना मान्यता चल रहे स्कूल, शिक्षा विभाग खामोश Read More बिना मान्यता चल रहे स्कूल, शिक्षा विभाग खामोश

हीरा देवी की इस उपलब्धि से अन्य दीदियों को भी प्रेरणा मिलेगी और यह कदम जीविका से जुड़ी महिलाओं के भविष्य को नई दिशा देगा

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel