मृतक की फर्जी पत्नी बनकर जमीन अपने नाम कराने का प्रयास करने वाली अभियुक्ता गिरफ्तार

मृतक की फर्जी पत्नी बनकर जमीन अपने नाम कराने का प्रयास करने वाली अभियुक्ता गिरफ्तार

स्वतंत्र प्रभात
बलरामपुर।  
 
कोतवाली देहात के रिसालपुर कोयलरा गांव के निवासी इंद्रजीत सिंह की फर्जी पत्नी बनकर अभिलेखों में जालसाजी कर वरासत कराने का प्रयास कराने वाली अभियुक्ता गिरिजा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के भतीजे राजेंद्र सिंह ने पिछले साल छह नवंबर को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि जोगिया कला थाना ललिया निवासी अर्जुन सिंह की पत्नी गिरिजा सिंह ने उसके मृतक चाचा इन्द्रजीत सिंह की चल अचल सम्पत्ति को हड़पने की नीयत से कूट रचना कर फर्जी आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर में जन्मतिथि छिपाकर मृतक की पत्नी बनकर संपत्ति नामांतरण हेतु न्यायालय में आवेदन किया है।
 
पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी, कूट रचना व जालसाजी का अभियोग दर्ज किया था। प्रभारी निरीक्षक बृजानन्द सिंह ने बताया कि अभियुक्ता ने स्वीकार किया कि उसने इंद्रजीत सिंह की संपत्ति लेने की मंशा से मैने फर्जी तरीके से पत्नी की हैसियत का पेपर बनवा लिया था। मृतक की 22 बीघा जमीन जो निर्माणाधीन विश्वविद्यालय के पास है। उसकी कीमत इस समय करोड़ों में है उसे अपने नाम कराकर अच्छे दामों पर बेचना चाहते थे l
 
जिसके लिए मैने अपना फर्जी आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर में इंद्राज जन्मतिथि को बदलवाकर मैने जमीन अपने नाम कराने के नीयत से न्यायालय में आवेदन भी कर दिया था। लेकिन यह बात उनके घरवालों को पता लग गयी और मामला खुल गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्ता के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक अरुण कुमार पाटिल, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र यादव, रामगोपाल, महिला आरक्षी सोनी मौर्या शामिल रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel