तालाब बना गंदगी का ढेर, फंसा निराश्रित गौवंश
गोसेवा महासंघ ने जिलाधिकारी फिरोजाबाद से की मांग
तालाब की सफाई कराकर तार बंदी कराएं
विवेक शर्मा टूण्डला ब्यूरो
टूण्डला के नई बस्ती के पास घोषिया तालाब में गिरकर एक निराश्रित गौवंश फंस गया। मौके पर पहुंचे गौसेवकों ने बड़ी मुश्किल से गौवंश को बाहर निकाला। अंतर्राष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ के प्रदेश महामंत्री संगठन रामतीर्थ सिंह चक ने बताया कि टूण्डला के नई बस्ती के पास इंद्रा कॉलोनी के पीछे घोषिया तालाब में कचरा और कीचड़ डाला जाता है।
कूड़े में पॉलीथिन की अधिकता होती है जिसमें गौवंश खाने का सामान समझ कर तालाब के अन्दर चले जाते हैं और तालाब के दलदल में फंस कर मर जाते है। तालाब में फंसकर कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके है। गोसेवा महासंघ ने जिलाधिकारी फिरोजाबाद से मांग की है कि तालाब की सफाई कराकर तार बंदी कराएं। इस दौरान टूण्डला नगर प्रभारी नरेन्द्र चक, मुन्ना लाल चक, घनश्याम, संजय चक छोटे, मिथुन कुमार, अनुज कुमार, कमल सिंह आदि मौजूद थे।

Comment List