अनपरा में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, सर्कल क्रिकेट प्रतियोगिता मे AJ 11 रही विजेता ,KNIGHTS टीम रही उपविजेता
विजेता खिलाडियों को ट्रांफी देकर किया गया सम्मानित, खेल प्रेमियों में जबरजस्त उत्साह
रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
अजित सिंह / अजयंत सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
अनपरा कालोनी के बुद्ध पार्क के मैदान में रात्रि कालीन सर्कल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला AJ 11 और KNIGHTS टीम के बीच खेला गया। जिसमे AJ 11 टीम 4विकेट से विजयी रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए KNIGHTS की टीम ने 12 ओवरों मे 4 विकेट खोकर 72 रन बनाये जिसमे दिनेश पनिका उर्फ़ सोनू ने धमाकेदार 48 रनो की पारी खेली वहीं AJ 11 ने 10.3 ओवरों मे लक्ष्य को पूरा कर लिए और विजेता रही फाइनल मुकाबले मे आकाश सचदेब ने तीन विकेट लिए वहीं AJ 11 के असुरजीत ने दौ विकेट लिए प्रतियोगिता बेस्ट गेंदबाज आकाश सचदेव, बेस्ट बल्लेबाज मो आजम एवं प्लयेर ऑफ़ टूर्नामेंट KNIGHTS टीम के दिनेश पनिका उर्फ़ सोनू रहे।
प्रतियोगिता मे पधारे मुख्य अतिथि के रूप मे इं निखिल चतुर्वेदी महाप्रबंधक प्रशासन अनपरा तापीय परियोजना रहे जिन्होंने खेल कूद को अति महत्वपूर्ण बताया खेल हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक साथ ही विद्युत् कर्मी इं खेलों के माध्यम से नए उत्साह की अनुभूति करते हैँ जिससे निगम कार्य मे पुरे जोश के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन भी करते हैँ प्रतियोगिता मे सभी खेले गए मैचों के मैन ऑफ़ द मैच रहे खिलाडियों को भी सम्मानित किया गया तथा विजेता उपविजेता टीम चमचमाती ट्रॉफी भेंट किया गया।

मुख्य अतिथि के द्वारा प्रदान की गयी प्रतियोगिता के सफल कार्यक्रम मे मुख्य रूप से इं चंद्र प्रकाश, इं महेंद्र सिंह, इं संजय सिंह, इं विजय कुमार दिनकर, इं पवन तिवारी, इं राम ज्ञान सिंह, इं प्रवीण वर्मा, इं सतीश यादव, इं असुरजीत शर्मा, इं प्रवीण कश्यप, इं शैलेश यादव, डॉ विशाल मोहन कुशवाहा, इं विष्णु देव झा, इं आकाश सचदेव, इं विशाल मिश्रा, प्रशांत उपाध्याय, नीलेश भारती समेत काफ़ी लोग मौजूद रहे । वही आयोजन समिति मे मुख्य आयोजक मे इंद्रसेन गौतम, विजेंद्र सिंह,सरंक्षक इं चंद्र प्रकाश, डॉ विशाल मोहन,विशाल शाही, शुभम वर्मा, संजय वाल्मीकि, घनश्याम भारती, देवव्रत,संजय प्रजापति, दीपक भारती, नागेंद्र वर्मा, रवि प्रकाश, मनोज लोधी समेत सैकड़ों की संख्या मे काफ़ी दर्शक भी उपस्थित रहे।

Comment List