29 मई से होगा विकसित कृषि संकल्प अभियान का आगाज - जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए की 15 दिन के यह अभियान जो 29 मई, 2025 से 12 जून, 2025 तक चलाया जाएगा,

29 मई से होगा विकसित कृषि संकल्प अभियान का आगाज - जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ललित कुमार बांदा

जिलाधिकारी  जे. रीभा की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय में विकसित कृषि संकल्प अभियान, 2025 के आयोजन की तैयारी के संबंध में बैठक संपन्न हुई। इस विकसित कृषि संकल्प अभियान का उद्देश्य खरीफ की फसलों की उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि करना है। उन्होंने खरीफ फसलों की उत्पादकता में वृद्धि किए जाने हेतु कृषि वैज्ञानिकों एवं सरकार की विभिन्न किसानों से संबंधित संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए फसलों का उत्पादन करने के प्रति जागरूक किए जाने के निर्देश दिए अधिकारियों को दिए।


जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए की 15 दिन के यह अभियान जो 29 मई, 2025 से 12 जून, 2025 तक चलाया जाएगा, इसकी सभी तैयारी समय से पूरी कर लें। इस अभियान में कृषि विभाग, उद्यान, सहकारिता, पशुपालन, कृषि रसायन, मत्स्य पालन, सिंचाई अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय करते हुए एवं ग्राम प्रधानों के सहयोग से उक्त कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर सफलतापूर्वक आयोजित किया जाएगा।


जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 को जनपद के बड़े ग्रामों को चिन्हित करते हुए  आयोजित कराए जाने  के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि कार्यक्रम एवं रूट चार्ट सहित ग्राम प्रधानों को समय से कार्यक्रम का आयोजन एवं ग्रामीणों में प्रचार प्रसार  किया जाए, जिससे किसान एवं ग्रामवासी इस अवसर का लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों एवं बैंक के प्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम में सामिल किए जाने एवं मृदा परीक्षण कार्ड बनाए जाने तथा फसल बीमा योजना सहित सरकार की विभिन्न कृषि से संबंधित संचालित योजनाओं की जानकारी किसानों को दिए जाने के निर्देश दिए।

सरकार ने बंदरगाह सुरक्षा ढांचा मजबूत किया,सीआईएसएफ को मान्यता प्राप्त सुरक्षा संगठन बनाया, Read More सरकार ने बंदरगाह सुरक्षा ढांचा मजबूत किया,सीआईएसएफ को मान्यता प्राप्त सुरक्षा संगठन बनाया,

उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री के कार्य को भी ग्राम की चौपाल में लोगों को जानकारी देते हुए इसको पूर्ण कराए जाने के संबंध में जागरूक करने को निर्देशित किया। उन्होंने कृषि विभाग एवं अधिकारियों को विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 की तैयारी समय से पूरी किए जाने के निर्देश दिएस उन्होंने उपनिदेशक कृषि एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को समन्वय करते हुए सभी रूट चार्ट एवं ग्रामों का चयन तथा प्रत्येक दिन तीन टीमों को गांव में भेज कर कार्यक्रम आयोजित किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, उपनिदेशक कृषि विजय कुमार, जिला विकास अधिकारी राम शंकर एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कानपुर में बुजुर्ग ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली, Read More कानपुर में बुजुर्ग ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली,

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel