सीखड़ के मझराकलां में जमीन के सर्वे में हुई है भारी त्रुटियां को निरस्त कर कागजात सुधारने के लिए उप सचिव ने जिलाधिकारी को दिए निर्देश।
दशकों पूर्व यहां शासन के द्वारा कराए गए सर्वे के आधार पर इस राजस्व गांव के जमीन पर लोगों के नाम सरकारी अभिलेखों में दर्ज कराए गए थे।
विभूति पांडेय (रतन पांडेय)
सीखड़ - मीरजापुर
विकास खण्ड अन्तर्गत धनैता ग्राम पंचायत के राजस्व गांव मझरांकला में पूर्व में शासन द्वारा किसानों की जमीनों के लिए कराए गए सर्वे में हुई भारी त्रुटियों को लेकर किसानों द्वारा चुनार विधायक अनुराग सिंह पटेल को दिए गए प्रार्थना पत्र और विधायक चुनार द्वारा किए गए प्रयास से उपसचिव उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा जिलाधिकारी को पत्र भेजकर रिपोर्ट तलब किया गया है। सीखड़ क्षेत्र में धनैता ग्राम पंचायत अंतर्गत मझरां कला राजस्व गांव करीब हजारों एकड़ में फैला हुआ है। यह गंगा के किनारे प्रेमापुर ग्राम पंचायत से शुरू होकर दर्जनों ग्राम पंचायत को जोड़ते हुए धन्नुपुर तक जाता है। यहां अनेकों गांव के लोगों के नाम से जमीनें हैं।
दशकों पूर्व यहां शासन के द्वारा कराए गए सर्वे के आधार पर इस राजस्व गांव के जमीन पर लोगों के नाम सरकारी अभिलेखों में दर्ज कराए गए थे। क्षेत्र के किसानों का आरोप है कि इस सर्वे में भारी मात्रा में पूर्व के अधिकारियों द्वारा गड़बड़ियां की गई है जिससे किसानों के रकबे और नक्सा सही तरीके से उपलब्ध नहीं है ।और इससे किसानों को ना तो किसान क्रेडिट कार्ड जारी हो पा रहे हैं और ना ही जमीन की क्रय विक्रय हो पा रही है जिससे सैकड़ों किसान दशकों से परेशान हैं। इसी को लेकर किसानों के द्वारा समय समय पर जनप्रतिनिधियों के समक्ष शिकायतें की जाती रही है।
Read More सपा का आरोप कानपुर की विधान सभा क्षेत्रों से नौ लाख मतदाताओं के नाम एस.आई.आर गणना प्रपत्र से हटेकुछ दिनों पूर्व फिर से क्षेत्रीय किसानों ने एक प्रार्थना पत्र विधायक चुनार अनुराग सिंह को देते हुए इस समस्या का निराकरण कराने की मांग रखी गई थी। शुक्रवार को प्रदेश के कानपुर याचिका समिति के द्वारा एक मामले में गठित की गई तीन सदस्यीय जांच समिति में शामिल होने गए चुनार विधायक के द्वारा यह मामला वहां उपस्थित प्रदेश के उपसचिव घनश्याम चतुर्वेदी के समक्ष रखे जाने पर उपसचिव के द्वारा तत्काल इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मीरजापुर को एक पत्र जारी करते हुए रिपोर्ट मांगी गई है। इससे गदगद क्षेत्रीय किसान सुशील सिंह पटेल, विजय शंकर सिंह, रविंद्र कुमार सिंह सहित प्रभावित सभी किसानों के द्वारा चुनार विधायक का आभार प्रकट किया ।

Comment List