जल भराव को लेकर ग्रामीण परेशान मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत 

जल भराव को लेकर ग्रामीण परेशान मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत 

शाहजहांपुर - जनपद के विकासखंड सिधौली क्षेत्र में पड़ने वाले मूडा फतेहपुर गांव में गलियों में जल भराव के चलते लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है बरसात की सीजन में तो लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर जाता है ग्रामीणों की माने तो इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सचिव को कई बार अवगत कराया लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है ग्रामीणों ने इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि  गरगैया त्रिलोकपुर ग्राम पंचायत के मूंडा फतेहपुर में पातीराम के मकान से वारा नाला तक नाली निर्माण होना है। 
 
नाली निर्माण न होने के कारण गलियों में पानी भरा रहता है जिसके चलते ग्रामीण परेशान हैं और ग्राम पंचायत सचिव ग्राम प्रधान और खंड विकास अधिकारी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी से नाली निर्माण कराए जाने की मांग की है प्रार्थना पत्र देने वालों में पातीराम, अशोक कुमार, सत्यदेव ,राजकुमार, अरविंद, नीरज ,सूरजपाल, विपिन, राम रतन ,रविंद्र सहित तमाम ग्रामीण शामिल रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel