हाई लेवल कमिटी नें कोसी कटाव निरोधक कार्यों का किया निरीक्षण
कोसी नदी तटबंध मे 106 स्थलों पर हाई लेवल कमिटी कि अनुशंसा से बाढ़ पूर्व सुरक्षात्मक कार्य किये गए है
सुपौल ,बिहार
हाई लेवल कमेटी नें कोसी नदी के तटबंध मे किये जा रहे बाढ़ पूर्व सुरक्षात्मक कार्यों का सोमवार को जायजा लिया। टीम नें पूर्वी कोसी तटबंध के बिभिन सम्भावित खतरे वाले बिंदुओं स्थलीय निरीक्षण किया ।जहां उच्चस्तरीय समिति सोमवार को पूर्वी कोसी तटबंध का स्थलीय निरीक्षण किया एव मंगलवार को टीम नेपाल सीमा के भीतर स्थित पूर्वी कोसी तटबंध के पुलटेगौरा इलाके में बनाए गए स्परों (कटाव रोधी संरचनाओं) की स्थिति का जायजा लिया।
नेपाल प्रभाग में निरीक्षण के उपरांत पुनः टीम कोसी आईबी वीरपुर लौटेगी, जहां उनका पूर्व से रात्रि विश्राम निर्धारित है । जिसमें अब तक की जांच और निरीक्षण के निष्कर्ष साझा किए जाने की संभावना है । इसके बाद टीम वापस लौट जाएगी । कोसी क्षेत्र में हर वर्ष आने वाली बाढ़ और उसके प्रभाव को कम करने के लिए समय पर कटाव निरोधक कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति का मूल्यांकन इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य है।
सूत्रों के अनुसार,।कोसी नदी तटबंध मे 106 स्थलों पर हाई लेवल कमिटी कि अनुशंसा से बाढ़ पूर्व सुरक्षात्मक कार्य किये गए है। इसमें 58स्थल नेपाल प्रभाग मे एव 48स्थल भारतीय प्रभाग मे है बिभाग का कहना है कि कुछ स्थल को छोड़ अधिकांश जगह पर कार्य को पूरा किया जा चूका है। जिन बिंदुओं पर कार्य बचा हुआ है वहा भीकार्य काफी तेजी से किया जा रहा है बाढ़ अवधि के शुरू होने से पूर्वसभी चिन्हित स्थल पर कार्य पूरा कर लिया जायेगा।मालूम हो कि कोसी बराजमें नेपाल की तरफ से लाल पानी आना शुरू हो गया है, जिससे बराज के एक़दर्जन फाटक खोल दिए गए हैं।वैसे सन 2008 में कुसहा तटबंध टूटने के बाद से बरसात पूर्व बिभागीय अधिकारी और सरकार काफी चौकस रहती हैं।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
15 Jun 2025 13:55:55
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...
अंतर्राष्ट्रीय
08 Jun 2025 22:24:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List