पडरौना : मारवाड़ी युवा मंच ने हनुमान महाप्रसाद का किया आयोजन 

हनुमान जी कलयुग के प्रधान देवता – मनीष जायसवाल 

पडरौना : मारवाड़ी युवा मंच ने हनुमान महाप्रसाद का किया आयोजन 

प्रसाद वितरण करते नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल एवं मारवाड़ी युवा मंच

 कुशीनगर।  ज्येष्ठ माह के द्वितीय मंगलवार के शुभ अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच पडरौना शाखा द्वारा नगर के रामकोला रोड़ पर हनुमान जी के महाप्रसाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता में प्रमुख रूप से नेत्र सर्जन प्रशांत टिबड़ेवाल और सीए आदित्य बंका रहे। कार्यक्रम में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शामिल हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल ने कहा कि हनुमान जी महाराज कलयुग के प्रधान देवताओं में से एक हैं। उनकी भक्ति से दुनिया के हर काम सम्भव हैं। हनुमान जी बल बुद्धि विद्या और निडरता के प्रतीक हैं। 
 
इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष गौरव कानोडिया, मंत्री मयंक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आदित्य बंका, मनीष तुलस्यान, संजीव गोयल, अनुराग अग्रवाल, अमन बंका, मयंक अग्रवाल, कौस्तुभ चहाड़िया, राजेश अग्रवाल , उत्सव अग्रवाल, जगदंबा टिबड़ेवाल, आशुतोष बंका, सतीश जिंदल,ब्रजेश शर्मा शिव मद्धेशिया आर्यन शर्मा मनीष सिंह सचिन साहा मनीष तुलस्यान, महेंद्र अग्रवाल, मनोज चौरसिया, दिव्यांश आर्यन शर्मा, विकास तुलस्यान आदि मंच सदस्य उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel