खुशखबरी : नैनहा से जटहां–पिपरासी बनेगा गंडक नदी पर लिंक रोड
धरातल के जननेता सांसद सुनील कुमार की पहल रंग लाई, सीएम को गदगद हुई जनता का मिल रहा बहुत सारा बधाई एवं आशीर्वाद
ब्यूरो रिपोर्ट प्रमोद रौनियार
सांसद द्वारा मुख्यमंत्री से इस संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-727 के अंतर्गत बगहा से बेलवनिया तक बनने जा रहे पुल सह राजमार्ग के बीच सर्वे कराकर नैनहा गाँव के समीप प्रस्तावित पीलर नंबर 13 के आस पास से एक एलाइनमेंट स्वीकृत गंडक पुल के नीचे उतारा जाय जिसके माध्यम से जटहा बाजार होते पिपरासी प्रखंड आने -जाने वालों को सुविधा हो।
जिस पर मुख्यमंत्री ने बहुत ही सकारात्मकता के साथ सहमति जताई थी और अपने सचिव को आगे की त्वरित विभागीय कार्रवाई के लिए तत्काल निर्देश दिया था।
इस मुलाक़ात के आलोक में मुख्यमंत्री सचिवालय के संयुक्त सचिव द्वारा 8 मई को पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर आगे की विभागीय कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी कर दिया गया है।
नैनहा से जटहां घाट लिंक रोड बनाए जाने की खबर सुनकर लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोकप्रिय सांसद सुनील कुमार के प्रति जटहां बाजार के पूर्व ग्राम प्रधान भोला जायसवाल, कटाई भरपुरवा के ग्राम प्रधान नर्वदेश्वर चौरसिया, ग्राम प्रधान जरार सतीश गौतम, ईश्वरदेव कुशवाहा, हीरालाल कुशवाहा, पुनीत त्रिपाठी पिपरासी प्रखंड सरपंच दिनेश्वर तिवारी, सतेंद्र यादव, विवेक यदुवंशी, रवींद्र यादव, सुगौली से जिला पंचायत सदस्य धनेश्वर यादव, सरपंच पत्नी सौरहा मैनेजर शर्मा, पूर्व मुखिया सौरहा अशोक कुमार कुशवाहा सहित क्षेत्र के गदगद हुई जनता जनार्दन क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, प्रबुद्ध वर्ग के लोगों द्वारा खूब सारा प्यार और बरस रहा आशीर्वाद।

Comment List