खुशखबरी : नैनहा से जटहां–पिपरासी बनेगा गंडक नदी पर लिंक रोड 

धरातल के जननेता सांसद सुनील कुमार की पहल रंग लाई, सीएम को गदगद हुई जनता का मिल रहा बहुत सारा बधाई एवं आशीर्वाद 

खुशखबरी : नैनहा से जटहां–पिपरासी बनेगा गंडक नदी पर लिंक रोड 

ब्यूरो रिपोर्ट प्रमोद रौनियार 

कुशीनगर। बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से वाल्मिकीनगर सांसद सुनील कुमार ने मुलाक़ात कर वाल्मीकिनगर लोकसभा अंतर्गत वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व प्रोजेक्ट के वैकल्पिक मार्ग के निर्माण की तरफ ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया था की अनुमंडल मुख्यालय से सुदूर पिपरासी प्रखंड को जोड़ने के लिए अभी से कार्ययोजना बनाने की जरूरत है।

सांसद द्वारा मुख्यमंत्री से इस संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-727 के अंतर्गत बगहा से बेलवनिया तक बनने जा रहे पुल सह राजमार्ग के बीच सर्वे कराकर नैनहा गाँव के समीप प्रस्तावित पीलर नंबर 13 के आस पास से एक एलाइनमेंट स्वीकृत गंडक पुल के नीचे उतारा जाय जिसके माध्यम से जटहा बाजार होते पिपरासी प्रखंड आने -जाने वालों को सुविधा हो।

जिस पर मुख्यमंत्री ने बहुत ही सकारात्मकता के साथ सहमति जताई थी और अपने सचिव को आगे की त्वरित विभागीय कार्रवाई के लिए तत्काल निर्देश दिया था।

Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट में नया विंटर शेड्यूल जारी, यहां करें चेक Read More Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट में नया विंटर शेड्यूल जारी, यहां करें चेक

इस मुलाक़ात के आलोक में मुख्यमंत्री सचिवालय के संयुक्त सचिव द्वारा 8 मई को पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर आगे की विभागीय कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी कर दिया गया है।

Chandigarh Airport: चंडीगढ़ एयरपोर्ट से अब 18 घंटे तक उड़ानें, 12 शहरों और दुबई के लिए सीधी फ्लाइट्स शुरू Read More Chandigarh Airport: चंडीगढ़ एयरपोर्ट से अब 18 घंटे तक उड़ानें, 12 शहरों और दुबई के लिए सीधी फ्लाइट्स शुरू

नैनहा से जटहां घाट लिंक रोड बनाए जाने की खबर सुनकर लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोकप्रिय सांसद सुनील कुमार के प्रति जटहां बाजार के पूर्व ग्राम प्रधान भोला जायसवाल, कटाई भरपुरवा के ग्राम प्रधान नर्वदेश्वर चौरसिया, ग्राम प्रधान जरार सतीश गौतम, ईश्वरदेव कुशवाहा, हीरालाल कुशवाहा, पुनीत त्रिपाठी पिपरासी प्रखंड सरपंच दिनेश्वर तिवारी, सतेंद्र यादव, विवेक यदुवंशी, रवींद्र यादव, सुगौली से जिला पंचायत सदस्य धनेश्वर यादव, सरपंच पत्नी सौरहा मैनेजर शर्मा, पूर्व मुखिया सौरहा अशोक कुमार कुशवाहा सहित क्षेत्र के गदगद हुई जनता जनार्दन क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, प्रबुद्ध वर्ग के लोगों द्वारा खूब सारा प्यार और बरस रहा आशीर्वाद

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel