जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय सेमिनार की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

अनूपलाल यादव महाविद्यालय में जलवायु परिवर्तन विषयक राष्ट्रीय सेमिनार की तिथि घोषित

जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय सेमिनार की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

जितेन्द्र कुमार राजेश


त्रिवेणीगंज (सुपौल-बिहार):

अनूपलाल यादव महाविद्यालय, त्रिवेणीगंज में गुरुवार को "क्लाइमेटिक चेंजेज इंपेक्ट्स, कॉसेस एंड कंट्रोल – जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, कारण और नियंत्रण" विषय पर प्रस्तावित राष्ट्रीय सेमिनार की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयदेव प्रसाद यादव की अध्यक्षता तथा सचिव श्री कपलेश्वर यादव के संरक्षण में आयोजित हुई। कार्यक्रम का संचालन आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रो. अशोक कुमार ने किया।

बैठक में जानकारी दी गई कि पूर्व में 23 मई 2025 को आयोजित होने वाली सेमिनार अब अपरिहार्य कारणवश 27 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। इस एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलपति प्रो. (डॉ.) बी.एस. झा द्वारा किया जाएगा। आयोजन वनस्पति विज्ञान विभाग तथा महाविद्यालय की आईक्यूएसी इकाई के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा।

IMG20250515130616 (1)

सेमिनार की सफलता हेतु सौवेनिर, ब्रोशर, आईएसबीएन नंबर, और अतिथि विद्वानों के चयन जैसे विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। सेमिनार में प्रख्यात विशेषज्ञों एवं शोधकर्ताओं को आमंत्रित किए जाने की योजना है।

रजिस्ट्रेशन शुल्क फैकल्टी सदस्यों के लिए ₹1000, रिसर्च स्कॉलर्स के लिए ₹850 एवं छात्रों के लिए ₹500 निर्धारित किया गया है। साथ ही विषय से संबंधित शोध लेख/आर्टिकल 21 मई 2025 तक आमंत्रित किए गए हैं।

बैठक में प्रो. सुरेंद्र प्रसाद यादव, डॉ. हेमंत कुमार, डॉ. सुदीत नारायण यादव, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. प्रदीप प्रकाश, प्रो. महेश सराफ, प्रो. कमलाकांत यादव, प्रो. सुरेंद्र कुमार, प्रो. विजेंद्र यादव, प्रो. सूर्यनारायण यादव, प्रो. अरविंद कुमार राय, प्रो. विद्यानंद यादव, सुरेंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel