अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद कादीपुर द्वारा सैनिकों के सम्मान में "जय हिंद यात्रा" का आयोजन

अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद कादीपुर द्वारा सैनिकों के सम्मान में

कादीपुर। 
 
अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद कादीपुर द्वारा देश के वीर शहीदों और भारतीय सेना के सम्मान में मंगलवार शाम 5:30 बजे एक भव्य "जय हिंद यात्रा" का आयोजन किया गया। यह यात्रा जूनियर हाईस्कूल प्रांगण से आरंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पटेल चौक पर समाप्त हुई।
 
यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने देशभक्ति के नारों के साथ सहभागिता की। यात्रा के उपरांत पटेल चौक पर कैंडल मार्च का आयोजन किया गया, जिसमें मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
 
इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद कादीपुर के विधानसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, विश्व हिंदू परिषद कादीपुर के प्रखंड अध्यक्ष हेमंत शर्मा, नगर अध्यक्ष संतोष अग्रहरि सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
 
यात्रा में नीरज सिंह, दिनेश सिंह, परितोष सिंह, सौरभ सिंह (सौभाग्य मोबाइल), मनीष सिंह, जय हिंद सिंह, रामस्वरूप वर्मा, विनोद सिंह, अजय सिंह, बीरेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।
 
कार्यक्रम को सफल बनाने में परिषद के कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, महामंत्री अरुण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष नीरज सिंह, बीरेन्द्र सिंह प्रधान, दुर्गा प्रसाद सिंह, शिवमंगल सिंह राणा, महेंद्र प्रताप सिंह, शक्ति सिंह, पारितोषिक सिंह और डब्बू सिंह का विशेष सहयोग रहा।
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel