ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल सिरसांई में सात दिवसीय वेद गायन एवं वेद सामान्य ज्ञान कार्यशाला का शुभारंभ

ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल में वेद ज्ञान और गायन की सात दिवसीय कार्यशाला शुरू

ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल सिरसांई में सात दिवसीय वेद गायन एवं वेद सामान्य ज्ञान कार्यशाला का शुभारंभ

वेद ज्ञान और गायन की सात दिवसीय कार्यशाला, प्राचीन धरोहर से जुड़ाव का प्रयास

अमित मिश्रा (संवाददाता) 

घोरावल/ सोनभद्र -

ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल सिरसांई में आज एक सात दिवसीय वेद गायन और वेद सामान्य ज्ञान कार्यशाला का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का आरंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पारंपरिक पूजा-अर्चना के साथ हुआ, जिससे वातावरण भक्तिमय और ज्ञानमय हो गया।

यह महत्वपूर्ण कार्यशाला संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान, अयोध्या के निर्देशन में आयोजित की जा रही है। इसमें संस्कार भारती और एडूलीडर्स का सक्रिय सहयोग प्राप्त है। यह आयोजन रामायण अभिरुचि कार्यशाला के अंतर्गत वेद गायन और सामान्य वेद ज्ञान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वेदों के प्रकांड ज्ञाता लालजी तिवारी उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गणेश देव पाण्डेय और ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग पाण्डेय ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के जनपदीय समन्वयक दीनबन्धु त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का पारंपरिक रूप से माल्यार्पण और बैज अलंकरण कर स्वागत किया।

इसके अतिरिक्त, कार्यशाला में पधारे हुए विशिष्ट अतिथियों को सनातन अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित भी किया गया। समन्वयक दीनबन्धु त्रिपाठी ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज पहले दिन की चर्चा मुख्य रूप से इस बात पर केंद्रित रहेगी कि वेद पढ़ना क्यों आवश्यक है, इससे क्या लाभ हैं, वेदों की संख्या कितनी है और उनमें क्या निहित है। मुख्य अतिथि लालजी तिवारी ने अपने संबोधन में इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह एक अत्यंत सराहनीय शुरुआत है।

उन्होंने कहा कि वेद एक गहन शोध का विषय हैं, जिसे हम कहीं न कहीं भूल गए हैं। इस कार्यशाला के माध्यम से हम अपनी जड़ों की ओर लौटकर अपने प्राचीन गौरव को पुन प्राप्त कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि गणेश देव पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं से बच्चों के भीतर नैतिकता, तेज और ज्ञान जैसे उत्कृष्ट गुणों का विकास होगा। उन्होंने यह भी महत्वपूर्ण बात कही कि वेदों को समझने से पहले वेदांग और व्याकरण का अध्ययन करना भी अत्यंत आवश्यक है।

कार्यशाला में कुल अस्सी उत्साहित छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिनमें सीखने की प्रबल जिज्ञासा दिखाई दी। ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अनुराग पाण्डेय ने इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त किया। यह कार्यशाला निश्चित रूप से छात्रों को वेदों के ज्ञान और महत्व से परिचित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel