परदेशी नाबालिग लड़की को प्यार के जाल में फंसाया
पीड़िता बिना अपने मां बाप को बताए घर से भाग कर वापस अपने हवसी प्रेमी के पास उसके गांव पहुंची तो हवसी प्रेमी ने फिर ब्लैकमेल कर अपने कमरे में तीन दिनों तक बंद कर नाबालिग लड़की का लगातार यौन शोषण किया
त्रिवेणीगंज ।
पीड़िता बिना अपने मां बाप को बताए घर से भाग कर वापस अपने हवसी प्रेमी के पास उसके गांव पहुंची तो हवसी प्रेमी ने फिर ब्लैकमेल कर अपने कमरे में तीन दिनों तक बंद कर नाबालिग लड़की का लगातार यौन शोषण किया जब पीड़िता के मां बाप को अपनी बेटी के यहां होने की सटीक जानकारी मिली तो मां बाप हवसी युवक के घर पहुंची तो गांव समाज के लोगों ने इसे पंचायत स्तर पर जुर्माना देकर मामले को रफ़ा दफा करने का प्रयास किया जो नाकाम साबित हुआ। अंत में नाबालिग पीड़िता अपने मां बाप के साथ मंगलवार को थाना पहुंची और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
मामला थाना क्षेत्र के हरिहरपट्टी पंचायत के भगवानपुर का है और नाबालिग पीड़िता पश्चिमी दिल्ली की रहनेवाली है। नाबालिग पीड़िता ने बताया कि हरिहरपट्टी पंचायत के भगवानपुर गांव के वार्ड 5 निवासी रमेश मंडल के पुत्र संतोष उर्फ संटू कुमार से उसकी मुलाकात छह सात महीने पूर्व दिल्ली में ही हुई थी। आरोपी युवक दिल्ली में पीड़िता के घर के पास ही एक दुकान करता था।
दोनों की मुलाकात प्यार में बदल गई। पीड़िता ने बताया कि संतोष उर्फ संटू ने उसके साथ कई बार संबंध बनाए। इस दौरान संतोष ने कुछ निजी फोटो वीडियो खींचकर अपने मोबाइल में रख लिया। संतोष की कुछ महीने पहले गांव में ही शादी हो गई।पीड़िता ने बताया कि जब कुछ दिनों पूर्व मैं अपने एक रिश्तेदार के घर उत्तरप्रदेश शादी में गई तो संतोष ने फोन कर कहा कि हम अपनी पत्नी को तलाक दे देंगे,उसे छोड़ देंगे, तुम आओ मेरे पास जब मैं मना करने लगी तो वह मेरा निजी फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा,मुझे ब्लैकमेल करने लगा।
जिसके बाद मैं यहां आई और जब उसके पास उसके गांवों में उसके दुकान पर पहुंची तो उसने मेरे साथ मुझे ब्लैकमेल कर दुकान पर भी संबंध बनाया,फिर घर ले गया और वहां घर में बंद कर मेरे साथ तीन दिनों संबंध बनाता रहा। विरोध करने पर युवक के परिजन और साला ने हत्या की साजिश तक रच डाली।फिर इसकी जानकारी पीड़िता ने किसी तरह अपने मां बाप को दिए जिसके बाद पीड़िता के परिजन मंगलवार कि देर रात यहां पहुंचे और मंगलवार सुबह आरोपी युवक के घर अपनी नाबालिग बेटी को तलाशने गए। पीड़िता की मां ने बताया कि पहले तो आरोपी युवक और उसके परिवार के लोगों ने बेटी के यहां नहीं होने की बात बताए और फिर जब गांव में कुछ लोगों से मिले तो उन्होंने नाबालिग बेटी के आरोपी युवक के घर पर होने की बात बताए जब उसके घर गए तो वहां बेटी मिली।
फिर गांव समाज के लोगों ने मिलकर पंचायत बैठाया जिसमें मेरे ऊपर मामले को रफा दफा करने का दबाव बनाया और इसके एवज में जुर्माना के रूप में रुपए देने की बात पंचों द्वारा कही गई जबकि पंचायत में मेरी नाबालिग बेटी ने चीख चीख कर कहा कि आरोपी संतोष ने कई बार रेप किया है पंचायत और आरोपी के परिजनों ने मेरी नाबालिग बेटी की शादी आरोपी युवक संतोष से कराने का दवाब भी बनाया और कहा कि संतोष की दूसरी बीबी बनकर रह सकती है l
पीड़िता और उसके मां बाप मंगलवार को थाना पहुंचे और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता की मां ने कहा कि आरोपी युवक ने मेरी नाबालिग बेटी के साथ रेप किया है हमें न्याय चाहिए। पीड़िता की मां ने बताया कि हम अपने इस नाबालिग बेटी के घर लापता होने की प्राथमिकी भी दर्ज करा रखी है लेकिन यहां आने के बाद मामला कुछ और ही निकला।

Comment List