पुलिस व एसओजी टीम के हत्थे चढ़े छिनैती करने वाले चार आरोपी।

अवगत कराना है कि शनिवार को आवेदिका प्रमिला देवी पत्नी धन्नानंद निवासिनी मागी थाना चाकघाट जनपद रीवा म०प्र० द्वारा थाना स्थानीय

पुलिस व एसओजी टीम के हत्थे चढ़े छिनैती करने वाले चार आरोपी।

स्वतंत्र प्रभात।
प्रयागराज 
 
!एसओजी यमुनानगर जोन व थाना कोरांव की संयुक पुलिस टीम द्वारा छिनैती के अभियोग से सम्बन्धित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। कब्जे से कुल 8200 रुपये व घटना में प्रयुक्त वाहन (ऑटो) बरामद किया गया।
 
बताया गया कि शनिवार को थाना कोरांव के उ0नि0 कृष्ण कुमार, उ०नि० अश्वनी यादव, उ0नि0 दीपक राजपूत, उ0नि0 गिरिशचन्द्र राय, उ०नि० आशीष यादव, उ०नि० अजय कुमार, उ0नि0 श्यामसुन्दर शर्मा व एसओजी प्रभारी यमुनानगर उ0नि0 नवीन कुमार सिंह व सर्विलांस सेल प्रभारी उ0नि0 प्रमोद यादव की संयुक्त टीम द्वारा रविवार को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित चार अभियुक्त विशाल मेहतर पुत्र स्व. लल्लन मेहतर निवासी करमा बाजार थाना धूरपुर, मोहम्मद ताजिम उर्फ तजिम पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी ग्राम बूंदावा जसरा थाना घूरपुर, मोहम्मद असगर उर्फ फैज पुत्र मोहम्मद करिम उर्फ ननकू निवासी ग्राम पूरवा खास थाना औद्योगिक क्षेत्र व मोहम्मद आदिल पुत्र स्व. मोहम्मद नईम निवासी ग्राम बूंदावा जसरा थाना घूरपुर को थाना कोरांव क्षेत्रान्तर्गत पथरताल,
चौराहे से गिरफ्तार किया गया। कब्जे से कुल 8200 रुपये तथा घटना में प्रयुक्त वाहन ऑटो बरामद किया गया।
 
अवगत कराना है कि शनिवार को आवेदिका प्रमिला देवी पत्नी धन्नानंद निवासिनी मागी थाना चाकघाट जनपद रीवा म०प्र० द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीरी सूचना दी कि मैं अपनी बहनों के साथ कोरांव चौराहे से ड्रमंडगंज की ओर ऑटो से जा रही थी, तभी चार अज्ञात व्यक्ति मेरा बैग, पर्स व मंगलसूत्र छिनकर भागने लगे तथा मुझको धक्का देकर ऑटो से गिरा दिये, जिससे मेरी दाहिनी कलाई मे चोट आ गयी है।
 
उक्त तहरीरी सूचना के आधार पर थाना कोरांव पर मुकदमा धारा 304 बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। अभियोग उपरोक्त पंजीकृत कर घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण व माल की तलाश हेतु टीमों का गठन कर प्रयास किया जा रहा था। जिसके क्रम में रविवार को अभियुक्तगण उपरोक्त को थाना कोरांव क्षेत्रान्तर्गत पथरताल चौराहे से गिरफ्तार कर कब्जे से छिने गये रुपये व छिने गये माल के विक्रय से प्राप्त रुपये को बांटने के बाद बचे शेष कुल 8200 रुपये तथा घटना में प्रयुक्त ऑटो (बिना नम्बर प्लेट लगी) महिन्द्रा कम्पनी रंग हरा-पीला बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग ऑटो से सवारी ढ़ोने के बहाने लोगों को ऑटो में बैठाते हैं और मालदार सवारी मिलने पर उनके रुपये पैसे व गहने या तो चूरा लेते हैं या छिन कर भाग जाते हैं।
 
घटना वाले दिन हम लोगो ने कोरांव चौराहे से ड्रमंडगंज के लिए तीन महिला सवारियों को अपने ऑटो में बैठाया था, रास्ते में हम चारों तथा मोहम्मद करीम उर्फ ननकू पुत्र अब्दुल हादी निवासी ग्राम पूरवा खास थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज ने मिलकर उन महिलाओं के बैगों से सामान चोरी करने की कोशिश की लेकिन उन महिलाओं को शक हो गया और वे शोर मचाने लगी तथा चलती ऑटो से उतरने लगी। उसी समय मौका पाकर हम सभी ने उनमें से एक महिला के हाथ में लिए पर्स तथा गले में पहने मंगलसूत्र को झपट्टा मारकर छिन लिया और ऑटो को लेकर वहां से भाग गये।
 
अभियुक्तगण से छिने गये पर्स व मंगलसूत्र के बारे में पूछताछ किया गया तो बताये कि मंलगसूत्र को उसी दिन मोहम्मद करीम उर्फ ननकू ने किसी को बेच दिया था और बेन से मिले पैसे तथा पर्स में मिले पैसे को हम पांचो लोगों ने आप ट लिया था व खाली पर्स को रास्ते में कही फेंक दिया था। आप लागो ने जो पैसे हम लोगबरामद किये हैं वे उन्ही बंटवारा में मिले पैसों में से खर्च करने के बाद शेष बचे पैसे है। धीरे-धीरे पैसे कम हो रहे थे इसलिए आज फिर वैसी ही घटना की फिराक में सवारी की तलाश में थे कि आप लोग द्वारा पकड़ लिए गए।
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel