आदर्श नगर पंचायत चोपन की उदासीनता से नाली निर्माण अधूरा, नाली बना लोगों के लिए परेशानी का सबब

बारिश में गड्ढों से भरे रास्ते बने मुसीबत, बीमारी को दावत दे रहा नाली

आदर्श नगर पंचायत चोपन की उदासीनता से नाली निर्माण अधूरा, नाली बना लोगों के लिए परेशानी का सबब

चोपन नगर पंचायत का मामला

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

चोपन/ सोनभद्र-

चोपन नगर के निवासियों में डूडा विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों को लेकर जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। नगर के वार्ड नंबर 9 एवं वार्ड नंबर 2 में डूडा द्वारा अधूरे छोड़े गए नाली निर्माण कार्य ने बरसात के मौसम में लोगों की परेशानी को कई गुना बढ़ा दिया है।

वार्ड नंबर 2 के रहवासियों का कहना है कि लगभग एक वर्ष पूर्व शुरू हुआ नाली निर्माण कार्य लगातार शिकायतों के बाद शुरू तो हुआ, परंतु ठेकेदार द्वारा सिर्फ गड्ढा खोदकर कार्य अधूरा ही छोड़ दिया गया। इसके बाद से ठेकेदार मौके से फरार है और विभागीय जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते अब तक काम पूरा नहीं हो पाया है। खोदे गए गड्ढे अब बारिश के पानी से लबालब भर गए हैं जिससे लोगों के घर से बाहर निकलने में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही जलभराव से मच्छरों और बीमारियों का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है।

IMG-20250512-WA0031

जिसके क्रम में स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह समस्या सिर्फ एक वार्ड तक सीमित नहीं है बल्कि नगर पंचायत क्षेत्र के कई हिस्सों में डूडा द्वारा पिछले दो-तीन वर्षों में लाखों रुपये खर्च कर नाली निर्माण कराया गया है, लेकिन अधिकांश स्थानों पर मानकों की अनदेखी करते हुए काम किया गया है।

इसका खामियाजा आज आमजन को भुगतना पड़ रहा है। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने कहा कि डूडा विभाग की घोर लापरवाही के चलते यह स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। यदि शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की जाएगी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel