आदर्श नगर पंचायत चोपन की उदासीनता से नाली निर्माण अधूरा, नाली बना लोगों के लिए परेशानी का सबब
बारिश में गड्ढों से भरे रास्ते बने मुसीबत, बीमारी को दावत दे रहा नाली
चोपन नगर पंचायत का मामला
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
चोपन/ सोनभद्र-
चोपन नगर के निवासियों में डूडा विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों को लेकर जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। नगर के वार्ड नंबर 9 एवं वार्ड नंबर 2 में डूडा द्वारा अधूरे छोड़े गए नाली निर्माण कार्य ने बरसात के मौसम में लोगों की परेशानी को कई गुना बढ़ा दिया है।
वार्ड नंबर 2 के रहवासियों का कहना है कि लगभग एक वर्ष पूर्व शुरू हुआ नाली निर्माण कार्य लगातार शिकायतों के बाद शुरू तो हुआ, परंतु ठेकेदार द्वारा सिर्फ गड्ढा खोदकर कार्य अधूरा ही छोड़ दिया गया। इसके बाद से ठेकेदार मौके से फरार है और विभागीय जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते अब तक काम पूरा नहीं हो पाया है। खोदे गए गड्ढे अब बारिश के पानी से लबालब भर गए हैं जिससे लोगों के घर से बाहर निकलने में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही जलभराव से मच्छरों और बीमारियों का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है।
जिसके क्रम में स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह समस्या सिर्फ एक वार्ड तक सीमित नहीं है बल्कि नगर पंचायत क्षेत्र के कई हिस्सों में डूडा द्वारा पिछले दो-तीन वर्षों में लाखों रुपये खर्च कर नाली निर्माण कराया गया है, लेकिन अधिकांश स्थानों पर मानकों की अनदेखी करते हुए काम किया गया है।
इसका खामियाजा आज आमजन को भुगतना पड़ रहा है। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने कहा कि डूडा विभाग की घोर लापरवाही के चलते यह स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। यदि शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की जाएगी।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List