कादीपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: आठ वांछित वारंटियों को दबोचा, न्यायालय भेजा

अपराध पर ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति: 

कादीपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: आठ वांछित वारंटियों को दबोचा, न्यायालय भेजा

कादीपुर-सुलतानपुर,  
 
जनपद में कानून का राज स्थापित करने और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सुलतानपुर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में रविवार को कादीपुर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ वांछित वारंटियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय के सुपुर्द कर दिया। पुलिस की इस सख्त और योजनाबद्ध कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और आमजन के बीच पुलिस की छवि और मजबूत हुई है।
 
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के मार्गदर्शन तथा प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर की निगरानी में की गई। विशेष अभियान के अंतर्गत उपनिरीक्षकों की आठ टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर इन अपराधियों को धर दबोचा।
 
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का विवरण इस प्रकार है:
 
1. सुमित वर्मा (38 वर्ष), पुत्र स्व. रमाशंकर वर्मा
 
2. तिलकधारी वर्मा (55 वर्ष), पुत्र स्व. रामअजोर दोनों निवासी: फुटेहरी बनकेंगांव — मु.अ.सं. 168/15, फा.वा.सं. 3262/24
 
3. विश्वनाथ वर्मा (66 वर्ष), पुत्र राजपति — निवासी: सरैया कमौरा मु.अ.सं. 340/98, फा.वा.सं. 2730/24
 
4. अच्छेलाल (45 वर्ष), पुत्र बैरागी — निवासी: आलापुर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत, फा.वा.सं. 10098/24
 
5. विजय कुमार (29 वर्ष), पुत्र मेवालाल — निवासी: जफरपुर धारा 323/504 भा.दं.वि., फा.वा.सं. 273/24
 
6. रविशंकर प्रसाद उर्फ पप्पू पाठक (38 वर्ष), पुत्र त्रिभुवन — निवासी: अन्दरायपुर फा.वा.सं. 942/24
 
7. हरिकेश (55 वर्ष), पुत्र नेनूलाल — निवासी: कादीपुर खुर्द धारा 60(1) आबकारी अधिनियम, फा.वा.सं. 883/24
 
8. राजेन्द्र प्रसाद (40 वर्ष), पुत्र मनीराम — निवासी: करपनी धारा 323/504/506 भा.दं.वि., फा.वा.सं. 522/24
 
 
अभियान में जुटी रही यह पुलिस टीम:
 
प्र0नि0 श्याम सुन्दर ,उ0नि0 केशव दयाल व का0 चन्दन कुमार, उ0नि0 रमेश चन्द्र यादव व का0 अनिल यादव, उ0नि0 राजनारायण यादव व का0 ओमी कुशवाहा, उ0नि0 सगीर मुहम्मद व का0 रवि यादव , उ0नि0 पंकज कुमार राय व हे0का0 वेद प्रकाश, उ0नि0 आनन्द वाजपेयी व हे0का0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह , उ0नि0 शशि प्रकाश वर्मा व हे0का0 सुशील कुमार मौर्या
 
 
अपराध पर ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति: 
 
प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर ने बताया कि यह अभियान जिले के आला अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में लगातार जारी है। किसी भी वांछित अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। जनता में सुरक्षा की भावना और अपराधियों में डर पैदा करना ही पुलिस की प्राथमिकता है।
 
जनमानस से मिला समर्थन: 
 
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई पर क्षेत्रीय लोगों ने भी संतोष जताया है और कादीपुर पुलिस की प्रशंसा करते हुए कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की पहल को सराहा है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel