भू-माफियाओं के आगे बौना बना राजस्व विभाग

भू-माफियाओं के आगे बौना बना राजस्व विभाग

लखनऊ-
 
राजधानी लखनऊ के माल ब्लॉक के महिमाखेड़ा निवासी योगेन्द्र सिंह ने उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर राजस्व ग्राम की सरकारी सुरक्षित जमीनों पर कब्जे का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।माल की ग्राम पंचायत मुड़ियारा के महिमा खेड़ा गांव में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जेदारों के आगे राजस्व विभाग बौना साबित हो रहा है।योगी सरकार की ओर से अवैध कब्जेदारों से जमीन खाली कराने के लिए चलाया गया एंटी भूमाफिया अभियान महिमा खेड़ा गांव में नतमस्तक नजर आ रहा है।
 
महिमा खेड़ा गांव निवासी योगेन्द्र सिंह ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव,मंडलायुक्त, जिलाधिकारी सहित  उपजिलाधिकारी मलिहाबाद को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि महिमा खेड़ा गांव में सुरक्षित जमीनों, खलिहान, चरागाह, खाद गड्ढों, तालाब जैसी प्रमुख जमीनों पर माफियाओं द्वारा कब्जे कर लिए गए हैं।साथ ही कुछ भूमि पर कब्जे का माफियाओं द्वारा प्रयास भी किया जा रहा है।
 
शिकायकर्ता ने यह भी बताया कि भू माफियाओं ने सरकारी खाली पड़ी जमीनों पर न सिर्फ खूब कब्जे कर मकान व दुकान बनाई बल्कि कई जगह कब्जे करने के बाद उसे बाहरी व्यक्तियों द्वारा मोटी रकम कमाकर बेच डाली। अधिकारियों व माफियाओं के गठजोड़ से कभी न तो बड़े पैमाने पर इसकी जांच की गई न ही कहीं कार्रवाई हुई।अब देखना यह दिलचस्प होगा कि शिकायत करने के बाद भू माफियाओं पर चलेगा बुलडोजर या फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।
 
क्या बोले जिम्मेदार
इस संबंध में जिलाधिकारी लखनऊ विशाख ने बताया कि मामले की जांच कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel