कुशीनगर : आतंकवादियों के मारे जाने पर हर्ष, पडरौना में फूटा पटाखा
कुशीनगर। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 9 आतंकी ठिकानों पर देर रात ड्रोन और मिसाइल हमला कर 100 से अधिक आतंकवादियों को मौत की नींद सुला देने की खबर मिलते ही पूरे देश मे उत्साह और उमंग की लहर दौड़ पड़ी। इसी क्रम में नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल ने समर्थकों और युवा साथियों के साथ पटाखों और आतिशबाजियों के बीच पूरे नगर में भारत माता के जयकारों के साथ रैली निकाली। सैंकड़ों की संख्या में आये उत्साही युवकों के नारों और आतिशबाजियों के बीच नगर का हर क्षेत्र भारतीय सेना की जयजयकार के नारों से गूँज उठा। पालिकाध्यक्ष श्री जायसवाल के साहबगंज स्थित निज निवास से धर्मशाला रोड होते हुए तिलक चौक, कोतवाली रोड, कसेरा टोली चौक, जलकल भवन, सुभाष चौक, रामकोला रोड, बावली चौक, साहबगंज होते हुए यात्रा का समापन हुआ। मीडिया द्वारा बातचीत के क्रम में नपाध्यक्ष श्री जायसवाल ने बताया कि कल देर रात हुई कार्यवाही से भारतीय सेना ने पूरे विश्व को दिखा दिया है कि हमारी तरफ आंख उठाने वाले को हम मिट्टी में मिलाने का सामर्थ्य रखते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल सहित तीनों सेनाओं के सेनानायकों और वीर भारतीय सैनिकों को इस बड़ी कार्यवाही का सूत्रधार बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारा भारत देश आज सुरक्षित हाथों में है। बीते दिनों इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा हिन्दू पर्यटकों को धार्मिक आधार पर चुनचुन कर हत्या करने के बदले की कार्यवाही में 9 ठिकानों पर हमला व 100 से अधिक जिहादियों को मिट्टी में मिलाने को संतोषजनक बताने के साथ ही उन्होंने कहा कि अभी ये शुरुआत मात्र है। आने वाले दिनों में इस तरह की और बड़ी कार्यवाही होनी है और चुन चुन कर सभी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की रणनीति पर सरकार काम कर रही है।
रहे।

Comment List