निलम्बित सचिव बहाली सत्याग्रह आंदोलन 15 दिन टला
जिसमें समन्वय समिति के पदाधिकारियों व ग्राम पंचायत सचिवों की उपस्थिति में वार्ता के बिंदुओं एवं 15 दिन में निलंबित ग्राम सचिवों के बहाली की कार्रवाई किए जाने के आश्वासन
अम्बेडकरनगर
ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति अम्बेडकरनगर द्वारा निलंबन के विरोध में सत्याग्रह कार्यक्रम सभी विकासखंडों पर शांतिपूर्ण ढंग से चलाया जा रहा था तत्क्रम में मुख्य विकास अधिकारी से वार्ता दिनांक 29/04/2025 को की गई तत्क्रम में विकासखंड बसखारी के सभागार में समन्वय समिति की आवश्यक बैठक की गई l
जिसमें समन्वय समिति के पदाधिकारियों व ग्राम पंचायत सचिवों की उपस्थिति में वार्ता के बिंदुओं एवं 15 दिन में निलंबित ग्राम सचिवों के बहाली की कार्रवाई किए जाने के आश्वासन के संबंध में महामंत्री अनिल कुमार सिंह महामंत्री-समन्वय समिति द्वारा सभी को अवगत कराया गया।
अधिकांशतः विकासखंडों द्वारा आंदोलन को जारी रखने की बात कही लेकिन समन्वय समिति अम्बेडकरनगर के द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन की महत्ता को देखते हुए वार्ता क्रम में 15 मई 2025 तक सत्याग्रह कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया गया।मौके पर सहयोगी प्रधान संगठन अन्य कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी द्वारा भी सहमति व्यक्त की गई।समन्वय समिति द्वारा उपरोक्त समय में दिनांक 15 मई 2025 तक बहाली ना होने की स्थिति में दिनांक 16 मई 2025 से विकासखंडों पर सत्याग्रह पूर्ववत जारी रखने का निर्णय लिया गया
बैठक की अध्यक्षता गंगाराम गुप्ता, एवं संचालन सूर्यभान सिंह द्वारा किया गया।मौके पर घनश्याम यादव अध्यक्ष अखिल भारतीय प्रधान संगठन पूर्वी उत्तर प्रदेश,बलिराम गौतम राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय प्रधान संगठन,सुनील कुमार यादव मंडल उपाध्यक्ष अयोध्या, सुनील कुमार मिश्रा प्रदेश महासचिव अखिल भारतीय प्रधान संगठन,राज बहादुर यादव जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय प्रधान संगठन जनपद अंबेडकर नगर, ग्राम सचिव अरूण यादव, राकेश सिंह, अवनीश यादव, बांकेलाल मौर्य, सुनील दुबे, दिनेश यादव, इंद्रसेन, गौरव कुमार, मित्रसेन यादव, विमल कुमार, विनय मिश्रा, राजीव वर्मा,आदि मौजूद रहे। समन्वय समिति के निर्णय से जनपद प्रशासन को अवगत करा दिया गया है
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List