उ0प्र0 विधान परिषद की ‘‘दैवीय आपदा प्रबन्धन जॉच समिति’’ की मण्डलीय बैठक के पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न
भदोही
मा0 उ0प्र0 विधान परिषद की ‘‘दैवीय आपदा प्रबन्धन जॉच समिति’’ द्वारा 2022 से वर्तमान समय तक आपदा से सम्बन्धित 18 विभागों से अपेक्षित अद्यतन सूचनाएं विचार विमर्श हेतु बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा बैठक में सभी विभागाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देशित किया गया है, प्रेषित किये जाने वाली सूचनाएं त्रुटिपूर्ण न हो और फॉर करके नही, विभागाध्यक्ष स्वयं साईन करके भेजंेगे। सभी सम्बन्धित विभागाध्यक्ष सुनिश्चित कर ले कि बुकलेट में जो भी बिन्दुवार सूचनाएं मांगी गई है।
उसके सापेक्ष सटीक व बिन्दुवार सूचनाएं प्रेषित करें। 05 मई को मिर्जापुर में होने वाली मण्डलीय बैठक में सम्बन्धित विभागाध्यक्ष स्वयं उपस्थित रहकर विचार विमर्श के माध्यम से अपेक्षित सूचनाएं व कृत कार्यवाही प्रस्तुत करेंगे। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने गृह विभाग से सम्बन्धित सूचनाएं व कृत कार्यवाहियों से अवगत कराये।

दैवीय आपदा प्रबन्धन जॉच समिति की बैठक के तैयारियों में राजस्व, ऊर्जा, नगर विकास, लोक निर्माण, सिंचाई, वन, कृषि, खाद्य एवं रसद, गृह, सूचना, बेसिक, माध्यमिक प्राविधिक शिक्षा, पंचायती राज, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विभागाध्यक्षों द्वारा अपेक्षित सूचनाएं व तैयार की गयी बुकलेट की प्रस्तुति की गई। जिसपर जिलाधिकारी ने आवश्यक मार्गदर्शन देते हुए कुछ सुधार व सुझाव दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संताष कुमार चक, समस्त उप जिलाधिकारी व सम्बन्धित विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Comment List