मुख्य विकास अधिकारी ने किया दौरा, विलुप्त हो रहे चिरौजी के वृक्षों के पुनरूद्धार करने हेतु किसानों से की चर्चा

चिरौजी के विलुप्त हो रहे पौधों को बढ़ावा हेतु कृषकों को उन्न्तशील पौधें एवं मशीन उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित विभाग को किया निर्देशित -मुख्य विकास अधिकारी

किसानों के आय में बड्ढोतरी के लिए सार्थक पहल

IMG_20250502_214312राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह के मार्गदर्शन में जनपद सोनभद्र से विलुप्त हो रहे चिरौजी (चार) के वृक्षों का मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने शुक्रवार को ग्राम परसौना, तेन्दूहार, कन्न्हारी, लॉली, उम्भा, इमलीपोखर, मुर्तिया व पेढ़ के किसानों से ग्राम परसौना में चिरौजी के पौधों को पुनरूद्धार करने हेतु कृषकों से बात-चीत की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि चिरौजी के विलुप्त हो रहे पौधों को पुनः लगाने एवं प्रसंस्करण (मशीन) आदि हेतु जिला उद्यान अधिकारी सोनभद्र को निर्देशित किया गया तथा कृषकों को उन्न्तशील पौधें एवं मशीन उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया तथा कृषकों के बात-चीत करते हुए संज्ञान में आया कि चिरौजी के फल से बीज निकालने एवं उनके विपणन आदि की समुचित व्यवस्था न होने के कारण कृषकों से कम दामों पर विचौलियों द्वारा चिरौजी के फल खरीद लिए जाते है।

अनाथालय पहुंच कर पेश की इंसानियत की मिसाल Read More अनाथालय पहुंच कर पेश की इंसानियत की मिसाल

कृषकों तथा फल इकठ्ठा करने वाले व्यक्तियों को उचित मूल्य नही मिल पाता है, कृषकों द्वारा बताया गया कि फल इकठ्ठा करने के बाद फल से चिरौजी बीज निकालने में बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रदर्शन के तौर पर एक मशीन उपलब्ध कराने हेतु जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया गया तथा स्थानीय लोगों से बाहर के विचौलियों को फल न बेचने हेतु की सलाह दी।

गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना Read More गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना

 मुख्य विकास अधिकारी ने किया दौरा, विलुप्त हो रहे  चिरौजी के वृक्षों के पुनरूद्धार करने हेतु किसानों से की चर्चाउन्होंने कहा कि चिरौजी के बीज से तैयार पौध पर फल लगभग 7-8 वर्ष बाद आते है, इसको देखते हुए कृषकों को आगामी अगस्त माह में टिशुकल्चर पौध उपलब्ध कराने हेतु जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया गया। टिशुकल्चर पौध से 5 वर्ष बाद ही फल आना प्रारम्भ हो जाता है। कृषक चिरौजी के पौध अपने खेत अथवा मेड़ों पर लगागर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते है।

सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए  Read More सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel