साइबर अपराधों से बचाव हेतु पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन में आयोजित की गई गोष्ठी

जागरुकता ही साइबर सुरक्षा प्रदान कर सकती है

साइबर अपराधों से बचाव हेतु पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन में आयोजित की गई गोष्ठी

कानपुर।
 
पुलिस कमिश्नरेट की साइबर सेल द्वारा चलाए जा रहे "साइबर अपराध जागरूकता अभियान" के अंतर्गत आज दिनांक 02 मई 2025 को पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन, बर्रा-2 में एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे और उनसे बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
 
गोष्ठी में साइबर क्राइम सेल टीम के एसआई  गौरव अत्री, कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार शुक्ल एवं कॉन्स्टेबल विकास द्वारा प्रतिभागियों को बताया गया कि सोशल मीडिया पर फर्जी या फेक अकाउंट बनाना, इम्पर्सोनेशन (प्रतिरूपण) करना एक गंभीर अपराध है, जिसकी शिकायतें नियमित रूप से साइबर सेल को प्राप्त हो रही हैं। टीम ने बताया कि साइबर अपराधों से बचने का सबसे प्रभावी उपाय जागरूकता और सतर्कता है।
 
आम जनता विशेषकर युवाओं को यह समझने की आवश्यकता है कि व्यक्तिगत जानकारी साझा करना, अज्ञात लिंक पर क्लिक करना अथवा अनजान व्यक्तियों से बातचीत करना किस प्रकार से उन्हें जोखिम में डाल सकता है। गोष्ठी में बताया गया कि सोशल मीडिया अकाउंट की सुरक्षा के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन को सक्रिय करने और प्रोफाइल लॉकका उपयोग करने की सलाह दी गई।
 
व्यक्तिगत जानकारी को साझा न करने की चेतावनी दी गई, विशेषकर सोशल मीडिया मित्रों के साथ वित्तीय धोखाधड़ी जैसे कि OLX पर फर्जी लेन-देन, KYC अपडेट के नाम पर ठगी, एटीए एक्सचेंजिंग, AEPS फ्रॉड, KBC लॉटरी धोखाधड़ी, बिजली बिल भुगतान और नौकरी देने के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी के मामलों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।
 
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने साइबर सेल की इस जागरूकता पहल की सराहना करते हुए इसे छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक ज्ञान और चेतना प्रदान करते हैं। यह गोष्ठी साइबर अपराधों की रोकथाम और जागरूकता के क्षेत्र में एक सार्थक प्रयास सिद्ध हुई, जिससे बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक लाभान्वित हुए।
 
 
 
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel