चोपन में ईसीआरकेयू ने मजदूर दिवस पर शहीदों को दिया श्रद्धांजलि

शहीदों के बलिदान को याद करते हुए संघर्ष और एकता पर विशेष जोर

चोपन में ईसीआरकेयू ने मजदूर दिवस पर शहीदों को दिया श्रद्धांजलि

पूर्व मध्य रेल कर्मचारी यूनियन चोपन के द्वारा श्रमिक दिवस के अवसर पर शहीदों को दी गई श्रंद्धाजलि

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

चोपन सोनभद्र -

पूर्व मध्य रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) चोपन शाखा-1 द्वारा अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर शिकागो के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर भारतीय रेल के आंदोलनों और कार्यस्थल पर दिवंगत शहीद रेलकर्मियों को भी स्मरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ईसीआरकेयू कार्यालय परिसर में किया गया, जहां शाखा कार्यकारिणी अध्यक्ष एस. के. सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए पूर्व साथी कॉमरेड एम. पी. राय के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे उपस्थित सभी रेलकर्मियों ने करतल ध्वनि से स्वीकार किया।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद वेदी पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। तत्पश्चात दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में वर्तमान कर्मचारियों के साथ सेवानिवृत्त रेलकर्मियों में भी विशेष उत्साह देखने को मिला।सेवानिवृत्त वरीय अनुभाग अभियंता पी. सी. केशरी ने रंग दे बसंती चोला गीत प्रस्तुत कर उपस्थितजनों में जोश और एकजुटता का संचार किया।

उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान Read More उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान

अपने संबोधन में शाखा कार्यकारिणी अध्यक्ष एस. के. सिंह ने कहा कि यूनियन की पिछली हार से थोड़ी उदासीनता जरूर आई है, लेकिन हमें इससे बाहर निकलना होगा। कर्मचारियों की समस्याओं को उचित मंच पर उठाना और उनके समाधान के लिए एकजुट रहना ही हमारा कर्तव्य है। 

 खाद व सिंचाई की समस्या को लेकर आसपा ने तहसील प्रशासन को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा Read More  खाद व सिंचाई की समस्या को लेकर आसपा ने तहसील प्रशासन को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

शाखा सचिव उमेश कुमार सिंह ने मजदूर दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, संगठन द्वारा किए गए कार्यों का प्रचार-प्रसार अत्यंत आवश्यक है, ताकि अधिक से अधिक कर्मचारी जुड़ें और संगठन का लाभ उठा सकें। हम बिना भेदभाव के 24 घंटे कर्मचारियों की सेवा में तत्पर रहे हैं और आगे भी रहेंगे।

नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न Read More नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

अन्य वक्ताओं में राकेश कुमार चौरसिया, मनोज कुमार शर्मा समेत सभी ने संगठित रहते हुए अपनी शक्ति को बढ़ाने पर बल दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एम. पी. राय ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए संघर्ष और एकता की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस अवसर पर ईसीआरकेयू चोपन शाखा के सचिव उमेश कुमार सिंह, एस. के. सिंह, ज्वाला प्रसाद, राकेश कुमार चौरसिया, मनोज कुमार शर्मा, एस. डी. पांडेय, दीपक कुमार, शशिकांत तिवारी, रोमी गिरी, ओ. पी. राम, सुभोजित, राजा, विनय, पुरुषोत्तम, चंद्रिका प्रसाद, शंभू कुमार यादव, नागेंद्र कुमार, दीपक कुमार, सत्य प्रकाश सिंह समेत कई रेलकर्मी उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel