नगर पंचायत अध्यक्षा ने प्रतिबंन्धित पॉलिथीन का उपयोग न करने को दिलाई शपथ
प्रतिबंधित पॉलीथीन स्वास्थ्य एवं पर्यायवरण के बेहद खतरनाक
नगर पंचायत के अन्तर्गत लोगों ने लिया पॉलीथीन मुक्त की शपथ
राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट)
शासन के निर्देशानुसार प्रतिबंन्धित पॉलिथीन का उपयोग पूर्णत्या प्रतिबंन्धित कर दिया गया है जिसके कम में गुरुवार को रूबी प्रसाद अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सोनभद्र एवं विजय कुमार यादव
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिसद सोनभद्र द्वारा मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी अभियान के अन्तर्गत नागरिको व नगर पालिका के सदस्यगण को झोला वितरण का कार्यकम नगर पालिका परिषद सोनभद्र के सभाकक्ष में किया गया।
उक्त अवसर पर अध्यक्ष द्वारा उपस्थित लोगों से अपील की गयी कि प्रतिबंन्धित पॉलिथीन का उपयोग न करे यह हमारे स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए नुकसान देय है।
उक्त कार्यक्रम में सदस्यगण मनोज चौबे, राकेश कुमार, भैयालाल, विरेन्द्र सिंह, अशोक कुमार हीरावती देवी व नजबुन निशा अजीत सिंह ,सुजीत, विमलेश,संत सोनी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comment List