भगवान भजनाश्रम सेवा ट्रस्ट ने घाटा कोलान बस्ती में बांटी राहत सामग्री, एसडीएम ने की सराहना

भगवान भजनाश्रम सेवा ट्रस्ट ने घाटा कोलान बस्ती में बांटी राहत सामग्री, एसडीएम ने की सराहना

चित्रकूट।
 
मानिकपुर तहसील के अंतर्गत काली घाटी स्थित घाटा कोलान आदिवासी बस्ती में बुधवार को मानवता की मिसाल पेश करते हुए भगवान भजनाश्रम सेवा ट्रस्ट वृंदावन शाखा चित्रकूट के तत्वावधान में करीब दो सौ जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री और रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं वितरित की गईं। वितरण कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी मानिकपुर मोहम्मद जसीम ने स्वयं मौजूद रहकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की और संस्था की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
 
उपजिलाधिकारी मोहम्मद जसीम ने कहा कि, “मानवता की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। जो संस्थाएं और लोग समाज के उपेक्षित और जरूरतमंद वर्ग के लिए मदद का हाथ बढ़ाते हैं, वे सच्चे अर्थों में समाज के सपूत हैं।” उन्होंने ट्रस्ट की इस सेवा भावना को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
 
इस अवसर पर भगवान भजनाश्रम सेवा ट्रस्ट द्वारा गेहूं, चावल, दाल, आटा, आलू, प्याज, नमक, शक्कर, सरसों का तेल, साबुन, चायपत्ती, आंवले का तेल, कपड़े, तथा मिट्टी के घड़े वितरित किए गए। इस सहयोग से बस्ती के लोग प्रसन्न नजर आए और उनके चेहरों पर राहत की झलक साफ दिखाई दी।
 
ट्रस्ट के प्रबंधक रामावतार यादव ने जानकारी दी कि संस्था पिछले 50 वर्षों से दीन-दुखियों, साधु-संतों एवं आपदा पीड़ितों की सेवा में सतत कार्यरत है। उन्होंने कहा कि यह सेवा कार्य ट्रस्ट के समर्पित सहयोगियों की वजह से संभव हो सका है। सहयोग देने वालों में अशोक कुमार चौधरी, महाप्रसाद अन्नपूर्णा देवी माता मालेगांव, राजू चौधरी, तथा अशोक कुमार चौधरी का विशेष योगदान रहा।
 
इस अवसर पर भागवत भूषण बृजेंद्र शास्त्री ने कहा कि, “भगवान भजनाश्रम सेवा ट्रस्ट विगत कई वर्षों से निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा कर रहा है। कोरोना काल में भी संस्था की सेवाएं उल्लेखनीय रहीं।”
 
खाद्य वितरण कार्यक्रम के दौरान जिला न्यायालय के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी व जिला उपभोक्ता फोरम के न्यायिक मजिस्ट्रेट केशव प्रसाद यादव, कामरेड अमित यादव, पदमेंद्र त्रिपाठी, भालचंद्र पांडेय, समाजसेवी रविंद्र कुमार शर्मा, पूर्व प्रधान फूलचंद यादव, सभासद शंकर प्रसाद यादव, सुमित यादव व काली देवी मंदिर के पुजारी राम विशाल दास उर्फ मदारी बाबा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
 
इस जनकल्याणकारी आयोजन से घाटा कोलान की गरीब बस्ती में राहत की अनुभूति हुई और समाज सेवा का संदेश और मजबूत हुआ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel