सोनभद्र में भाजपा का प्रदर्शन अखिलेश यादव पर बाबा साहब के अपमान का आरोप

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग

सोनभद्र में भाजपा का प्रदर्शन अखिलेश यादव पर बाबा साहब के अपमान का आरोप

जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

 समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर में उनके चेहरे को संपादित कर आधे भाग में अपना चेहरा लगाकर अपमानित करने के कथित कृत्य के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सोनभद्र ने नगर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर भवन में धरना प्रदर्शन किया।

भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने इस प्रदर्शन में अखिलेश यादव पर बाबा साहब का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने अपनी तस्वीर को बाबा साहब की तस्वीर के साथ जोड़कर खुद को उनके बराबर दिखाने का प्रयास किया है, जो कि निंदनीय है। प्रदर्शनकारियों ने इसे बाबा साहब का अपमान बताते हुए अखिलेश यादव से माफी मांगने की मांग की।

बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही Read More बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही

इस प्रदर्शन में भाजपा के प्रमुख नेताओं ने भाग लिया, जिनमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय, राज्य सरकार में मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु', एमएलसी विनीत सिंह और सदर विधायक भूपेश चौबे शामिल थे। इन नेताओं ने अखिलेश यादव के इस कृत्य की कड़ी निंदा की और इसे दलित समुदाय का अपमान बताया।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण

प्रदर्शनकारियों ने अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की। उन्होंने अखिलेश यादव पर दलित विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाया और कहा कि इस तरह के कृत्य से उन्होंने बाबा साहब के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

ओवरलोड वाहनों पर पुलिस की सख्ती, चारों सर्किलों में चला विशेष चेकिंग अभियान Read More ओवरलोड वाहनों पर पुलिस की सख्ती, चारों सर्किलों में चला विशेष चेकिंग अभियान

भाजपा नेताओं ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एक महान समाज सुधारक और संविधान निर्माता थे, जिनका पूरे देश में सम्मान किया जाता है। अखिलेश यादव द्वारा किया गया यह कृत्य उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने का प्रयास है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel