आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण के साथ बैठक आयोजन।
अम्बेडकरनगर।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में श्री राम सुलीन सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार माह मार्च में दिनांक 10.05.2025 दिन शनिवार को जनपद न्यायालय, परिसर, पारिवारिक न्यायालय, कलेक्ट्रेट, जनपद की समस्त तहसीलों, उपभोक्ता फोरम एवं जनपद अम्बेडकरनगर के अन्य विभागों में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु आज दिनांक 30.04.2025 को ए०डी०आर० भवन, जनपद न्यायालय परिसर, अम्बेडकरनगर में भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर की अध्यक्षता में जनपद के कृषि विभाग, जिला पूर्ति विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला प्रोबेशन विभाग पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, गन्ना विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, आबकारी विभाग, श्रम विभाग एवं वन विभाग से सम्बन्धित प्री-लिटिगेशन वादो / प्रकरणों को नियत कर अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित करवाने हेतु सम्बन्धित्त विभागों के अधिकारीगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
श्री भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित प्री-लिटिगेशन वादो/प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में नियत कर निस्तारित कराने का प्रयास करें व आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु अपना सकिय सहयोग प्रदान करें जिससे वादों के निस्तारण से राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादकारी भी लाभान्वित हो सके एवं अपने विभागों के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार भी आम जन के मध्य किया जाना सुनिश्चित करें। सभी उपस्थित अधिकारियों द्वारा निर्देशानुसार कार्य करने एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।

Comment List