बच्चों के विवाद में हुये हत्या के मामले में नगर पुलिस नें 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

क्रिकेट विवाद में हत्या: फरार चल रहे दो अभियुक्त बस्ती पुलिस के हत्थे चढ़े

बच्चों के विवाद में हुये हत्या के मामले में नगर पुलिस नें 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बस्ती। बस्ती जिले केथाना नगर क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया निषाद गांव में क्रिकेट खेल के विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को बस्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
 
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को राजामूर्ति तिराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के आदेश पर, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह तथा क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
 
थाना नगर के थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने दोनों नामजद अभियुक्त – अरबीलाल और विनोद, पुत्रगण राजू निषाद, निवासी फुलवरिया निषाद, थाना नगर, जनपद बस्ती को धर दबोचाघटना का विवरण यह घटना 27 अप्रैल 2025 की है जब गांव में क्रिकेट खेलते समय राज पुत्र रामसजन का विवाद अभियुक्तों से हो गया।
 
बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर अरबीलाल और विनोद ने राज के पिता रामसजन पुत्र मुन्नर के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान रामसजन बेहोश हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद से दोनों अभियुक्त फरार चल रहे थे।
 
पुलिस ने मामले में मु0अ0सं0 88/25 धारा 115(2)/352/103(1) BNS के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष: देवेन्द्र सिंह के अलाव हे0का0: महेन्द्र यादव,का0: अरविन्द पटेल तथा मंजीत यादव शामिल रहे |

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel