शादी समारोह में चली गोली, 19 वर्षीय युवती की मौत
तीनटोलिया गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुई घटना, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
प्रतापगंज (सुपौल-बिहार)। प्रतापगंज थाना क्षेत्र के चिलौनी पंचायत स्थित तीनटोलिया गांव में एक शादी समारोह के दौरान अचानक हुई फायरिंग में एक 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई। यह घटना बीते 25 अप्रैल की रात उस समय हुई, जब शादी समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम के दौरान गांव के ही एक व्यक्ति ने पिस्टल से गोली चला दी, जो पास में खड़ी बबीता कुमारी (पिता– अर्जुन कारक) को जा लगी। घायल अवस्था में बबीता को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं। गोली लगते ही समारोह स्थल पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया कि मृतका के पिता अर्जुन कारक दिल्ली में रहते थे। घटना के बाद जब तक वे गांव नहीं पहुंचे, तब तक परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार नहीं किया और न ही पुलिस को कोई लिखित शिकायत दी। रविवार देर शाम अर्जुन कारक के गांव पहुंचने के बाद बेटी का अंतिम संस्कार किया गया और फिर सोमवार को मृतका की मां मीरा देवी ने प्रतापगंज थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही एक व्यक्ति पर गोली चलाकर हत्या करने का आरोप लगाया।
थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि पीड़िता के परिजनों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Comment List