मारकुंडी रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद, इलाके में सनसनी
क्षेत्र में दहशत का माहौल, पुलिस जाँच में जुटि
चोपन थाना क्षेत्र का मामला
विकास अग्रहरि ( संवाददाता)
स्थानीय थाना क्षेत्र के मारकुंडी रेलवे ट्रैक पर आज सोमवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव को देखते ही स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद चोपन थाना पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक की पहचान करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच कर रही है। क्षेत्र में इस अप्रत्याशित घटना से दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।

Comment List