जेएनयूएसयू चुनाव 2024-25 में वामपंथी गठबंधन की शानदार जीत, आइसा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
बिहार के अररिया जिले के निवासी कामरेड नितीश कुमार ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की
जितेन्द्र कुमार "राजेश"
सुपौल,बिहार

चुनाव परिणामों के बाद आइसा कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल मुख्यालय स्थित अनूपलाल यादव महाविद्यालय में अबीर लगा कर और जोरदार नारेबाजी करते हुए जीत का जश्न मनाया।इस मौके पर आइसा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सियोटा ने कहा कि, "वामपंथी छात्र संगठनों ने एक बार फिर जेएनयूएसयू में अपनी नेतृत्व क्षमता को साबित किया है। हालांकि दक्षिणपंथी ताकतों के हमले लगातार जारी हैं। यह चुनाव जेएनयू में हो रहे संरचनात्मक बदलावों, खासकर आरएसएस-बीजेपी समर्थक शिक्षकों की बढ़ती भर्ती, के बड़े संदर्भ में हुआ।"

उन्होंने आगे कहा कि एआईएसए और डीएसएफ ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा, जबकि एसएफआई और एआईएसएफ ने अलग गठबंधन बनाया, जिससे वामपंथी वोटों में बिखराव हुआ। इसके बावजूद, छात्र समुदाय ने वामपंथी प्रगतिशील राजनीति को समर्थन दिया।संतोष कुमार सियोटा ने कहा, "यह जनादेश न केवल नई शिक्षा नीति के खिलाफ है, बल्कि भारतीय संविधान, देश के धर्मनिरपेक्ष ढांचे की रक्षा तथा आरएसएस-बीजेपी-एबीवीपी के सांप्रदायिक फासीवादी एजेंडे के खिलाफ भी है। जेएनयूएसयू, वामपंथी नेतृत्व में, आगे भी फासीवादी ताकतों का मुकाबला करेगा।"

कार्यक्रम में आइसा सचिव डॉ. अमित चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सरदार, रामाशीष कुमार, अभिनंदन कुमार, मनीष, शिव कुमार, अशिफ, नीतीश, अभिषेक जुबेर, पंकज, सत्यम, अमरजीत, शुभम, कपिल, हरिओम, सुमन, अवनीश, महेश, दिलखुश, सौरव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comment List