गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला नगर परिषद का वार्ड संख्या 23 

जमीन जोतने को लेकर भिड़े दो पक्ष,6 लोग जख्मी, बाल बचे ग्रामीण 

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला नगर परिषद का वार्ड संख्या 23 

त्रिवेणीगंज  ,सुपौल 
 
नगर परिषद  क्षेत्र के हेमंतगंज   वार्ड23, में सोमवार को तकरीबन साढ़े दस बजे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी और खूनी  संघर्ष  हुई। एका एक हुए गोलीबारी और मारपीट से नगर परिषद के लोगो की सांसें कुछ देर  के थम गई।इस  घटना में एक पक्ष के  छः लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।
 
घायलों में  मोहम्मद मुस्तफा आलम (65 वर्ष),मोहम्मद अरमान (13 वर्ष),मोहम्मद शहबाज (18 वर्ष),मोहम्मद अब्दुल वाहिद (16 वर्ष) और नासरीन प्रवीण (32 वर्ष),  मोहम्मद फिरोज (34 वर्ष) शामिल हैं।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।
 
IMG-20250428-WA0025
 
घायलों में 65 वर्षीय मोहम्मद मुस्तफा आलम की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर  रेफर कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह तकरीबन साढ़े 10 बजे गांव के ही रमेश भगत नामक व्यक्ति अज्ञात अपराधियों के ट्रेक्टर लेकर खेत जोतने पहुंचा।
 
जिसका विरोध करने जब दूसरे पक्ष के लोग पहुंचे,तो पहले से मक्कई खेत में घात लगाए बैठे करीब सौ की संख्या में हथियार और लाठियों से लेश अपराधियों ने अचानक हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावरों ने दहशत फैलाने के लिए इस दरम्यान  करीब दस राउंड गोलीबारी  की गनीमत रही कि गोली किसी  को नहीं लगी,लोग बाल-बाल बच गए।
 
IMG-20250428-WA0016
 
लेकिन हमलावर का मन जब गोलीबारी से नहीं भरा तो हमलावरों ने पुनः लाठी-डंडों और हथियार के बट्ट  से हमला कर दूसरे पक्ष के लोगो के साथ जमकर मारपीट की।  बताया कि  जमीन करीब सौ वर्षों सेपीढ़ी दर पीढ़ी उनलोगों के कब्जे में है,जो उनके पूर्वजों ने बदलेन से प्राप्त की थी।परिजनों ने बताया कि सोमवार सुबह गांव के ही रमेश भगत व अन्य  व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर अज्ञात अपराधियों के साथ खेत जोतने पहुंचा। जिसका विरोध दूसरे पक्ष के लोग करने लगे। ,तो पहले से बगल के मक्का में   घात लगा कर छुपे दर्जनों अपराधी  हथियार और लाठियों से अचानक बिरोध करने आये पक्ष पर  हमला बोल  दिया।
 
IMG-20250428-WA0026
 
ग्रामीणों ने बताया कि हमलावरों ने दहशत फैलाने के लिए  दस राउंड गोलीबारी भी की,हालांकि गोली किसी को नहीं लगी,लोग बाल-बाल बच गए।फिर  हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला कर जमकर मारपीट की।घटना के बाबत  एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गोली किसी को नहीं लगी है, केवल मारपीट में कुछ लोग जख्मी  घायल हुए हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel