नकब काट कर जेवरात उठा ले गए चोर

क्षेत्र के मन्नीजोत गांव निवासी रामकरन ने बताया कि शनिवार की रात परिवार और बच्चों के साथ घर के बाहर और बरामदे में परिवार के लोग भोजन कर सो गये थे।

नकब काट कर जेवरात उठा ले गए चोर

स्वतंत्र प्रभात 
सिद्धार्थनगर।
 
त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के मन्नीजोत गांव में चोरों ने शनिवार की रात गांव के दक्षिण खेत में बने मकान में नकब काट कट कर चोरों  झुमका पायल सहित लाखों रुपए का जेवर उठा ले गए।घटना की जानकारी गृहस्वामी रामकरन को सुबह सोकर उठने के बाद हुई। राम करन को जानकारी होने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
 
क्षेत्र के मन्नीजोत गांव निवासी रामकरन ने बताया कि शनिवार की रात परिवार और बच्चों के साथ घर के बाहर और बरामदे में परिवार के लोग भोजन कर सो गये थे। सुबह लगभग 6 बजे जब घर के अंदर गए तो घर के अंदर उजाला दिखा जिसको देखकर बाहर आए तो देखा कि घर के दीवाल में बहुत बड़ा नकब कटा है। फिर आनन-फानन में जब हम जाकर बॉक्स देखने लगे तो देखा की बाक्स घर से गायब था।
 
बॉक्स में हमारे पत्नी और बच्चों का जेवरात रखा था। उन्होंने कहा कि घर के पूरब तरफ तीन जगह चोरों ने नकब काटकर अंदर जाने का प्रयास किया लेकिन अंदर से दीवार और अन्य सामान रखा होने के कारण अंदर नहीं जा पाए फिर चौथी बार घर के दक्षिण तरफ बड़ा सा नकब काटे और उसी रास्ते से  घर के अंदर आए हैं और हमारा लाखों रुपए का जेवरात चुरा ले गए हैं।
 
उन्होंने बताया कि बॉक्स में रखा हुआ जेवरात चोरों ने उठा लिया और उसमें रखा कपड़ा घर से लगभग 500 मीटर दूर फेंक कर चले गए। जो सुबह खोजने पर  बिखरा हुआ मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना दे दिया है पुलिस मौके पर आ गई है जांच पड़ताल कर रही है।
 
 इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पाठक ने बताया कि चोरी के घटना की जानकारी है मौके पर पुलिस पहुंच गई है और छानबीन की जा रही है।
 
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel