पारदर्शिता के लिये राशन डीलरों के इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीनों की तहसील परिसर में हुई जांच

लिंक वेल कम्पनी के इंजीनियरों ने एक एक मशीन की बारी बारी वजन की शुद्धता की जांच की गई।

पारदर्शिता के लिये राशन डीलरों के इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीनों की तहसील परिसर में हुई जांच

स्वतंत्र प्रभात 
सिद्धार्थनगर।
 
शोहरतगढ़  क्षेत्र के राशन कार्ड धारकों को कोटेदारों द्वारा सही मात्रा में सरकारी खाद्यान्न उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तहसील शोहरतगढ़ परिसर में स्थित आपूर्ति कार्यालय में सोमवार को बांट माप मशीन के जांच के  लिए शिविर का आयोजन हुआ। तहसील क्षेत्र के बढ़नी व शोहरतगढ़ के गांव के 150 कोटेदारों ने अपने दुकान के इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन की शुद्ध तौल की जांच कराया।
 
लिंक वेल कम्पनी के इंजीनियरों ने एक एक मशीन की बारी बारी वजन की शुद्धता की जांच की गई। मशीन में किसी प्रकार की गड़बड़ी दिखने पर या वजन में कमी या अधिकता की खामी मिलने पर उसे सही करते हुये कम्पनी का सील टैग लगाकर कोटेदारों को वापस किया गया। आपूर्ति निरीक्षक सतीश सिंह व राणा प्रताप सिंह ने बताया कि शोहरतगढ़ के  पचहत्तर और बढ़नी के पचासी कोटेदारों के इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन की जांच इंजीनियरिंग द्वारा की जा रही है।
 
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा राशन कार्ड धारकों को शुद्ध मात्रा में खाद्यान्न दिलाने के लिए मशीन की शुद्धता की जांच वर्ष में एक बार करता है ताकि राशन कार्ड धारकों को सही वजन में राशन मिले। समय समय पर निरीक्षण कर देखा जाता है कि राशन डीलरों द्वारा पारदर्शिता के साथ और सही मात्रा में राशन का वितरण किया जा रहा है।
 
यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो उचित कार्रवाई की जाती है। जांच के समय टल मशीनों में सील टैग लगा  न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अखलाक अहमद, आनंद प्रकाश सिंह, चंद्रप्रकाश, मनव्वर, रोजी परवीन बाबूलाल आदि लोग मौजूद रहे।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel