किसान द्वारा अपने खेत में गेहूं का ढैचा जलाने से बगल में लगा हुआ गन्ना जलकर राख

किसान द्वारा अपने खेत में गेहूं का ढैचा जलाने से बगल में लगा हुआ गन्ना जलकर राख

स्वतंत्र प्रभात 
बलरामपुर
 
 
हर्रैया सतधरवा बलरामपुर जी हां आपको बताते चलें यह पूरी घटना जनपद बलरामपुर के हरैया सतधरवा के ग्राम पंचायत करमैती के मजरा परसा का है जहां पर किसान सीताराम यादव द्वारा अपने खेत में लगे गेहूं का ढैचा फूकने से बगल में लगा संतोषी प्रसाद वर्मा 10 बीघा पेड़ी गन्ना जलकर राख हो गया है। यहां के ग्रामीणों की माने तो किसान द्वारा अपने खेत में गेहूं का ढैचा जला रहे थे
 
अचानक तेज हवा आने के कारण बगल में लगा 10 बीघा गन्ना और 150 पौधा लपटीस और 10 पेड़ सागौन जलकर खाक हो गया है इस पूरे मामले में थाना ललिया को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई गई है अभी तक इस घटना में थाना ललिया द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel