मिर्ज़ापुर/सोनभद्र में भयावह सड़क दुर्घटना ओवरटेक के प्रयास में हाईवा ने एम्बुलेंस को रौंदा, गर्भवती महिला समेत चार की दर्दनाक मौत, दो गंभीर
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस, जाँच में जुटि
लोगों ने किया यातायात नियमों की सख्ती से पालन व ओवरटेकिंग पर नियंत्रण की मांग
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
शनिवार को लगभग 11:30 बजे अहरौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर हनुमान पहाड़ी के नीचे ग्राम सभा छातो त्रिमुहानी के पास एक हृदयविदारक सड़क हादसा हुआ। सोनभद्र की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने एक एम्बुलेंस को ओवरटेक करने की कोशिश में नियंत्रण खो दिया और पलटकर सीधे एम्बुलेंस के ऊपर जा गिरा। इस भीषण दुर्घटना में एम्बुलेंस में सवार चार लोगों की तत्काल ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी पीड़ितों को अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद चार लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरी एम्बुलेंस हाईवा ट्रक के नीचे दब गई थी। बचाव कर्मियों को एम्बुलेंस को काटकर शवों को बाहर निकालना पड़ा। इस दौरान घटनास्थल और आसपास के पूरे रास्ते पर गिट्टी बिखर गई, जिससे यातायात बाधित हो गया।दुर्घटना के बाद हाईवा ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।
रास्ते से गुजर रहे अन्य लोगों ने तुरंत पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर रास्ता साफ करवाया और यातायात को बहाल किया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायलों का इलाज वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।
इस दर्दनाक हादसे में एम्बुलेंस में सवार गर्भवती महिला हीरावती देवी, जिनकी उम्र 25 वर्ष थी और वह कनहरा थाना ओबरा सोनभद्र की निवासी थीं, उनके पति कौशल खरवार (उम्र 27 वर्ष), जो कनहरा थाना ओबरा सोनभद्र के ही रहने वाले थे, मालती देवी (उम्र 25 वर्ष), जो जुगल कोठी थाना जुगैल सोनभद्र की निवासी थीं, और एम्बुलेंस चालक का सहायक रामू, जिनकी पहचान अज्ञात है, की मौके पर ही मौत हो गई।
घायल हुए लोगों में कौशल कुमार खरवार उर्फ भाईलाल, जो कनहरा थाना ओबरा सोनभद्र के निवासी हैं, और एम्बुलेंस चालक भंडारी शर्मा, जो संतनगर गुरमा थाना रॉबर्ट्सगंज के रहने वाले हैं, शामिल हैं। उनका इलाज वर्तमान में ट्रॉमा सेंटर वाराणसी में जारी है और उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
यह भीषण सड़क हादसा ओवरटेक करने की जल्दबाजी और लापरवाही का एक और दुखद परिणाम है। इस घटना ने एक बार फिर राजमार्गों पर सुरक्षा नियमों के पालन और भारी वाहनों के चालकों की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे खतरनाक मोड़ों पर यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए और ओवरटेकिंग पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की जानलेवा दुर्घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है और मामले की गहन जांच में जुट गई है। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Comment List