ऊर्जांचल ट्रक आनर्स एसोसियेशन ने किराया बढाने की मांग को लेकर भेजा पत्र

कोयला अभिवहन करने वाले मालवाहको का किराया बढाने की मांग, आन्दोलन की चेतावनी।

ऊर्जांचल ट्रक आनर्स एसोसियेशन ने किराया बढाने की मांग को लेकर भेजा पत्र

ऊर्जांचल खबर

अजयंत कुमार सिंह ( संवाददाता) 

अनपरा / सोनभद्र- उर्जांचल ट्रक आनर्स ऐसोसियेशन ने एनसीएल की कोयला खदानो से विभिन्न कोयला आधारित ताप विद्युत परियोजनाओ, मण्डी, साईडिंग्स तक कोयला अभिवहन करने वाले मालवाहको के पुर्व मे कई दिनो के आन्दोलन के पश्चात प्रशासन की मध्यस्थता मे युनियन तथा ट्रांसपोर्टरो के मध्य निर्धारित किराया से कम किराया दिये जाने पर जिलाधिकारी-सोनभद्र, पुलिस अधीक्षक-सोनभद्र को पत्र भेजकर आन्दोलन की चेतावनी दी है और उन्होंने कहा है कि तीन

दिवस के अन्दर यदि पुर्व मे निर्धारित किराया दिया जाना शुरु नही किया गया तो युनियन की अगुवाई मे समस्त मोटर मालिक कोयला अभिवहन नही करते हुये अपने वाहन स्वेच्छा से खडे कर देंगे तथा इस दरम्यान प्रभावित होने वाले कोयला अभिवहन के कार्य तथा किसी भी प्रकार की भंग होने वाली औद्योगिक शान्ति की जिम्मेवारी कोयला खदान परियोजना, कोयला आधारित ताप विद्युत परियोजनाओ तथा सम्बन्धित ट्रांसपोर्टरो की होगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel