हजारों की संख्या में RSS स्वयं सेवकों ने जिलामुख्यालय पर किया पथ संचालन

हजारों की संख्या में RSS स्वयं सेवकों ने जिलामुख्यालय पर किया पथ संचालन

अम्बेडकर नगर

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपनी स्थापना शताब्दी वर्ष में अनेकों कार्यक्रम आयोजित कर रही है। बुधवार को सायंकाल जिला मुख्यालय स्थित बी एन इंटर कॉलेज की प्रांगण में जिला प्रचारक शैलेन्द्र के मार्गदर्शन एवं विभाग प्रचारक कृष्ण चंद्र और जिला संघ चालक ओम प्रकाश काबरा की उपस्थिति में अपने पारंपरिक परिधान में एकत्र हुए संघ के कार्यकर्ताओं ने गुरु स्वरूप ध्वज की प्रार्थना और प्रणाम किया। पहलगाम आतंकी घटना में मारे गए लोगों के आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन रखा गया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित  संघ के साकेत विभाग प्रचारक कृष्ण चंद्र ने संघ के महापुरुषों को नमन करते हुए पहलगाम में हुए कायराना मुस्लिम आतंकी हमला कर शोक व्यक्त करते मृत लोगों की आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना किया। कहा कि यह हमला मुस्लिम आतंकियों द्वारा किया गया कायराना हमला हमला है।

कहा कि विजयदशमी पर संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण हो जाएंगे। संघ की शताब्दी वर्ष पर हमें पंच परिवर्तनों के पांच आयामों को अपनाना है। पंच परिवर्तन 1- स्व का बोध अर्थात स्वदेशी 2- नागरिक कर्तव्य 3- पर्यावरण 4 - कुटुम्ब प्रबोधन 5 - सामाजिक समरसता पर हमें कार्य करना चाहिए। पंच परिवर्तन उभरते भारत की चुनौतियों का समाधान करने में समर्थ है। व्यवहार में पंच परिवर्तन केवल चिंतन, मनन अथवा बहस का विषय नहीं हैं, l

इसे हमें अपने व्यवहार में उतरने की आवश्यकता है। सम्पूर्ण कुटुम्ब के सुख शांति एवं स्वास्थ्य की कामना, भोजन, भजन, भावना, भेष भूषा समाज में उच्च कोटि की भाव के साथ सम्पूर्ण समाज की एका और छुआ छूत से परे समाज एक दूसरे की जीवन को सुख शांति देते हैं।पर्यावरण की संतुलन के लिए पेड़, पानी और प्लास्टिक के विषय में कहा कि अधिक से अधिक पौधारोपण, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में सहयोग करते हैं।

Haryana: हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी राहत, सरकार हर महीने देगी 3500 रुपये  Read More Haryana: हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी राहत, सरकार हर महीने देगी 3500 रुपये

कहा कि शादी ब्याह की तरह जन्म दिन भी भारतीय पंचांग के अनुसार मनाया जाना चाहिए। शिष्टाचार का आचरण हमें करना चाहिए। कहा कि बिना शक्ति के किसी को समझ में नहीं आता है। शक्ति की उपासना, शांति और सुख की भाव प्रतिदिन संघ की शाखा में किया जाता है।

बिना मान्यता चल रहे स्कूल, शिक्षा विभाग खामोश Read More बिना मान्यता चल रहे स्कूल, शिक्षा विभाग खामोश

       संघ की पथ संचलन कार्यक्रम में मीडिया की जिम्मेदारी पाए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने बताया कि जिला कार्यवाह अखिलेश मिश्र के मार्गदर्शन में हजारों की संख्या में कतार बद्ध और अनुशासित चल रहे संघ कार्यकर्ताओं पर जिला मुख्यालय के बस स्टैंड, विद्युत विभाग ऑफिस, इरफान के नेतृत्व में मुस्लिम समाज ने पटेल नगर, विजय मिश्र के नेतृत्व में आस्था रेस्टोरेंट, देवांश पेट्रोल पंप, कचेहरी द्वार, बाल्मीकि उपाध्याय के नेतृत्व वाले भाजपा कार्यालय अटल भवन, साकेत हॉस्पिटल और पतंजलि शॉप एवं कोतवाली गेट के पास लोगों द्वारा पुष्प वर्षा किया गया।
        संघ के पथ संचलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सह संघ चालक उदय प्रताप सिंह, जिला कार्यवाह अखिलेश मिश्रा, जिला विचार प्रमुख प्रीतेश, हेमंत, निशांत, राज प्रताप, संजीव मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी, एमएलसी डॉ हरिओम पाण्डेय, विधायक धर्म राज निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, कपिल देव वर्मा, राम प्रकाश यादव, ज्ञान सागर सिंह, रमा शंकर सिंह, पूर्व विधायक जय राम विमल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद वर्मा, गौरव सिंह, आत्रेय सिंह, पूनम राय, खण्ड प्रचारक सौरभ, शनि, राजेश, राकेश, वरुणेंद्र सहित 17 सौ 8 स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में और हजारों स्वयं सेवक स्व परिधान में शामिल हुए।

Haryana: हरियाणा में सब इंस्पेक्टर को किया गया सस्पेंड, जानें पूरा मामला  Read More Haryana: हरियाणा में सब इंस्पेक्टर को किया गया सस्पेंड, जानें पूरा मामला

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel