सरकारी बोर्ड पर कब्जा करने का मामला पकड़ा तूल
अनपरा तापीय परियोजना के जी. एम ( प्रशासन ) ने जाँच कराकर कार्रवाई कराने का दिया आश्वासन
अनपरा परियोजना क्षेत्र का मामला
अजयंत कुमार सिंह (संवाददाता)
अनपरा बाजार स्थित एक स्वर्णकार द्वारा अनपरा तापीय परियोजना के दिशा निर्देश लिखे लोहे के बोर्ड पर अपनी दुकान का नाम लिखावाकर प्रचार प्रसार कराने का मामला जहाँ तूल पकड़ लिया है वही सरकारी सम्पत्ति पर नियम विरुद्ध तरीके से पर बोर्ड पर कब्जा करने के मामले को परियोजना प्रबंधन ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात कही है l
बता दे कि राज्य विधुत उत्पादन निगम की 2630 मेगावाट अनपरा तापीय परियोजना ने सुरक्षा संबधित दिशा निर्देश के लिए कई स्थानों पर लोहे के बड़े बड़े बोर्ड लगाकर आम नागरिकों को सरकारी सम्पत्ति व उसके नियमों से अवगत कराने के उद्देश्य से लगा रखा है जिस पर अनपरा बाजार निवासी रानी अलंकार ज्वेलर्स ने दिशा निर्देश को पेंट से मिटाकर अपनी दुकान का नाम पेंट करा दिया जैसे ही दुकानदार ने सरकारी दिशा निर्देश को पेंट कराकर अपनी दुकान का नाम लिखवाया चर्चाओ का बाजार गर्म हो गया l
कुछ लोगो ने परियोजना प्रबंधन से इसकी जब शिकायत की तो मामले ने तूल पकड़ लिया l अभी कुछ दिन पहले ही एनसीएल ककरी परियोजना प्रबंधन ने रानी अलंकार ज्वेलर्स दुकान को अवैध घोषित करते हुए ध्वस्तीकरण का नोटिस दिया था अब नया मामला सरकारी बोर्ड पर कब्जा करने का प्रकाश मे आ गया है l अनपरा तापीय परियोजना के जी एम प्रशासन ई निखिल चतुर्वेदी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है l

Comment List