पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे के विरोध में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब की आपात बैठक
कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात
पत्रकारो पर फर्जी मुकदमे
कौशांबी।
बैठक में सभी सदस्य एकमत से इस बात पर पहुंचे कि पत्रकारों पर दर्ज किया गया मुकदमा पूर्णतः निराधार एवं दुर्भावनापूर्ण है। यह मुकदमा भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष के पति द्वारा, अपने राजनीतिक प्रभाव और पद का दुरुपयोग करते हुए, पत्रकारों की स्वतंत्रता को कुचलने के उद्देश्य से दर्ज कराया गया है।मीडिया क्लब ने सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिए हैं ।
भाजपा के सभी आयोजनों की कवरेज करते समय क्लब के सदस्य काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे।भाजपा नेता जितेन्द्र सोनकर के किसी भी निजी या राजनीतिक कार्यक्रम का इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब पूर्ण बहिष्कार करेगा।आगामी सोमवार को क्लब के सभी सदस्य पुलिस अधीक्षक से भेंट कर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच एवं न्याय की मांग करते हुए ।
Read More भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका।एक ज्ञापन सौपेंगे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब यह स्पष्ट करता है कि पत्रकारिता पर किसी भी प्रकार का दमन स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि प्रशासन एवं शासन द्वारा पत्रकारों की आवाज़ दबाने का प्रयास किया गया, तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Comment List